


टोरंटो में पब के बाहर अंधाधुंध फायरिंग, 12 लोग घायल
स्कारबोरो टाउन सेंटर के पास हुई वारदात, हमलावर अब भी फरार
कनाडा के पूर्वी टोरंटो में शुक्रवार रात एक पब के बाहर हुई गोलीबारी में 12 लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, यह घटना स्कारबोरो टाउन सेंटर मॉल के पास हुई, जहां अचानक अज्ञात हमलावर ने अंधाधुंध गोलियां चला दीं।
घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और संदिग्ध की तलाश जारी है। हालांकि, अभी तक हमले के पीछे के मकसद का खुलासा नहीं हो पाया है।
फिलहाल, जांच एजेंसियां सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर मामले की पड़ताल कर रही हैं। इस घटना ने टोरंटो में सुरक्षा को लेकर नई चिंता पैदा कर दी है।
Post Views: 9