Betiya police line firing constable diedसिपाही परमजीत ने अपने साथी के सीने पर दागी 11 गोलियां ,छत पर लहराई राइफल
सिपाही सोनू कुमार की हुई मौत-पुलिस ने आरोपी सिपाही को किया गिरफ्तार ,पूछताछ जारी
प्राथमिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि दोनों सिपाहियों के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद चल रहा था, जो इस दर्दनाक घटना का कारण बना।
बेतिया (BNE ) बिहार के बेतिया पुलिस लाइन में सिपाही परमजीत ने अपने ही सिपाही साथी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर सोनू कुमार को मौत की नींद सुला दिया। यही नहीं सिपाही परमजीत ने लगातार 11 गोलियां उस पर दाग दी। इस वारदात से पूरे पुलिस लाइन में अफरातफरी का माहौल बन गया। आरोपी सिपाही परमजीत को किसी तरह पुलिस ने काबू में लिया
:
हमलावर सिपाही परमजीत वारदात के बाद इंसास राइफल लेकर पुलिस लाइन की छत पर चढ़ गया, जिसे काबू में लाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और फिलहाल उससे मुफस्सिल थाना में एसडीपीओ विवेक दीप पूछताछ कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी। पुलिस बैरक में फिलहाल मृतक सिपाही सोनू कुमार का शव पड़ा है, जिसकी जांच जारी है।
प्राथमिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि दोनों सिपाहियों के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद चल रहा था, जो इस दर्दनाक घटना का कारण बना। बताया जा रहा है कि दोनों कुछ दिन पहले ही सिकटा थाने से बेतिया पुलिस लाइन में स्थानांतरित हुए थे और एक ही यूनिट में तैनात थे। डीआईजी हरकिशोर राय ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों सिपाहियों के बीच पुराना विवाद था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।













