कन्नौज: जिस योजना से हुई सरकार की वापसी, उसी को पलीता
सरकार ने लाख मनुहार के बाद एक योजना को नही दिया बजट, दूसरे की आईडी अब तक नही मिली
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज(BNE) दर्पण पोर्टल यानि सीएम डैशबोर्ड में विकास योजनाओं की मार्च में रैंक यूं ही नहीं गिर गई है। सबसे अधिक गिरावट का योगदान उप कृषि निदेशक का रहा है जिससे प्रदेश में कन्नौज जनपद की फजीहत हुई है। खास बात यह है कि तीन में से दो योजनाएं प्रधानमंत्री के नाम से संचालित हैं। किसान सम्मान निधि की वजह से भारत सरकार की तीसरे बार वापसी हुई है। उसके बाद भी योजना में पलीता लगाया गया है।
डीडी कृषि प्रमोद सिरोही के पास जिला कृषि रक्षा अधिकारी का भी अतिरिक्त प्रभार है। उस विभाग में डीडी कृषि के बारे में कहा जाता है कि वह अक्सर गायब रहते हैं। 11 अप्रैल को सीडीओ राम कृपाल चौधरी ने जब विभागीय योजनाओं व सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक के लिए बुलाया तो वह नहीं पहुंचे थे। साथ ही तीन अन्य अधिकारी भी गायब रहे। दो अफसर बैठक व लिखित में अवकाश पर गए थे। डीडी कृषि प्रमोद सिरोही समेत सभी 6 अधिकारियों का एक दिन का वेतन सीडीओ ने रोका है।
कृषि रक्षा रसायन डीबीटी योजना चलती है। इसमें समय सीमा के बाद 1,290 आवेदन लंबित हैं। कुल आवेदन 4,745 आए जिसमें अनुमोदन 3,207 का हुआ। 248 आवेदन समय सीमा में लंबित हैं जबकि समय सीमा के बाद 1,290 हैं। आवेदन निस्तारण का प्रतिशत 71.31 है।
उप निदेशक कृषि ने बताया कि निवर्तमान डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल के हस्ताक्षर से कई बार लिखा गया पर शासन ने इस मद में बजट ही नही दिया संख्या भले ही ज्यादा हो पर 1290 लाभार्थियो को कुल मिलाकर लगभग तीन लाख रुपये का अनुदान दिया जाना है। नए वित्त वर्ष में पुनः बजट के लिए लिखा गया है और बजट मिलते ही लाभार्थियों के खातों में अनुदान राशि भेज दी जाएगी।
इस वजह से डीबीटी में जिले की रैंक 75 यानि सबसे फिसड्डी आई है। कन्नौज का नाम प्रदेश में सबसे नीचे यानि बॉटम के पांच जिलों में शामिल है। इसी तरह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में जिले पर 1,422 आवेदन लंबित पड़े हैं। इतना ही नहीं जनपद स्तर पर 9,175 आवेदन अस्वीकृत किए गए हैं। तहसीलों से तो 17,373 आवेदन निरस्त हुए हैं। तहसील स्तर पर 73,547 आवेदन आए हैं जिसमें 54,078 स्वीकृत और लंबित 2,096 हैं। किसान सम्मान निधि मामले में फैमिली आईडी आवश्यक हो जाने के बाद अभी तक जिले के उपनिदेशक को आईडी ही प्राप्त नही हुई है जिस वजह से फीडिंग का इशू बना हुआ है इस मद में भी कन्नौज सबसे नीचे के 5 जिलों में ही है। किसान सम्मान निधि में भी रैंक 75 आई है। उप कृषि निदेशक विभाग से संचालित योजना पीएम कुसुम में कन्नौज नीचे के ही 5 जनपदों में शामिल है। रैंक 74वीं आई है। आवेदन 347 आए जिसमें 188 स्वीकृत हुए और 187 सोलर पंप की आपूर्ति हुई। इतने ही स्थापित बताए गए हैं।













