कन्नौज: अधिक गरीब बच्चो का एडमीशन लेने वाले विद्यालय होंगे सम्मानित
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज(BNE)जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं लखपति दीदी योजना व पीएम सूर्य घर योजना तथा स्कूल चलो अभियान की गहनता से समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि खण्ड विकास अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर स्कूल चलो अभियान की जागरूकता रैली निकालें तथा अधिक से अधिक बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराएं।
उन्होनें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि आरटीई के तहत जिन विद्यालयों ने गरीब बच्चों के अधिक एडमिशन कराए हैं, उन्हें सम्मानित किया जाये। आगे यह भी कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये शैक्षणिक गतिविधियां, खेल, कला, संगीत सहित अन्य गतिविधियां स्कूलों में करायी जाये। निपुण भारत मिशन पर विशेष फोकस किया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना छोटे शिल्पकारों और कारीगरों को आर्थिक सहायता और प्रशिक्षण उपलब्ध कराती है। इस योजना से अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़कर स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाये।
उन्होनें कहा कि लखपति दीदी योजना महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और आर्थिक स्तर पर सशक्त करने में सहायक हैं। जो महिलाये स्वयं का रोजगार करने हेतु इच्छुक हैं, इस योजना से उन्हें जोड़ा जाये।
श्री अग्निहोत्री ने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हैं। इसके लिये सरकार सब्सिडी भी दे रही हैं। जनपद के 12 हजार परिवारों को पीएम सूर्य योजना से आच्छादित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। उसे माहवार टारगेट बनाकर लक्ष्य को पूर्ण किया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, परियोजना निदेशक डीआरडीए रामऔतार सिंह, उपायुक्त एनआरएलएम राजकुमार लोधी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार, उपायुक्त उद्योग धन्नजय सिंह, परियोजना अधिकारी नेडा अनुपम राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।













