UP CRIME -बस्ती में हत्या से जुड़े मामले में पुलिस ने पति, पत्नी और उसकी बेटी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
बस्ती (BNE ): उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक चौकाने वाला हत्या से जुड़ा मामला सामने आया है जिसमे स्थानीय कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति, उसकी पहली पत्नी और बेटी को दूसरी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।इस मामले में सदर क्षेत्र के सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने मीडियाकर्मियों को विस्तृत जानाकरी दी है।
सीओ ने बताया कि भुवर निरंजनपुर निवासी रामबली कन्नौजिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि उसकी बहन सुनीता ने अपने पहले पति की मृत्यु के बाद, शादीशुदा नोहर चौधरी से मंदिर में शादी कर ली थी।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, 24 और 25 अप्रैल की दरमियानी रात को सुनीता नोहर चौधरी के घर पर थी। इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद नोहर चौधरी, उसकी पहली पत्नी विद्यावती उर्फ संतोला और नोहर की विवाहित बेटी लक्ष्मी को सुनीता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उन्होंने सुनीता का दुपट्टे से गला घोंटा और लाठियों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।
सीओ तिवारी के मुताबिक, “पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि सुनीता बीमारी के इलाज के बहाने नोहर से लगातार पैसे मांग रही थी। इससे तंग आकर नोहर ने अपनी पहली पत्नी संतोला और बेटी लक्ष्मी के साथ मिलकर सुनीता की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया।” पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।













