LUCKNOW :कैंसर मरीजों को जीवन दान देने के लिए रक्तदान ही सब से बेहतर उपाय-एम. एल. बी. भट्ट
कैंसर संस्थान में ऐसे मानवीय पुण्य कार्यक्रमो की पुनरावृत्ति होती रहनी चाहिए।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा विभाग सेवा भारती एवं सम्राट विक्रमादित्य सेवा संस्थान की सराहनीय पहल को सराहा गया
लखनऊ (BNE )कल्याण सिंह कैंसर संस्थान के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा विभाग सेवा भारती एवं सम्राट विक्रमादित्य सेवा संस्थान द्वारा 27 अप्रैल को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में संघ के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शिविर में 21 रक्तदाताओं के रजिस्ट्रेशन हुए जिसमें से 20 रक्तदाताओं द्वारा 20 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया । संस्थान के निदेशक प्रोफेसर एम. एल. बी. भट्ट ने बताया कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को जीवन दान देने के लिए रक्तदान ही सब से बेहतर उपाय है। उन्होंने संघ और सेवा संस्थान के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए अपील की कि कैंसर संस्थान में ऐसे मानवीय पुण्य कार्यक्रमो की पुनरावृत्ति होती रहनी चाहिए। विभागध्यक्ष डॉ अंजू दुबे ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान से एकत्रित रक्त यूनिट्स का उपयोग ऐसे मरीजों के रक्तदान के लिए किया जाएगा जो दूर दराज जगहों से आकर संस्थान में इलाज़ करवा रहे हैं तथा जिनके पास रक्तदाता उपलब्ध नहीं हैं।
उपरोक्त कार्यक्रम संयोजक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लखनऊ दक्षिण भाग के भाग टोली सदस्य सुरेंद्र मिश्रा ने बताया कि रक्तदान शिवरों का आयोजन पहले भी कई बार किया जा चुका है पर कैंसर संस्थान में यह कार्यक्रम पहली बार है और मरीजों की आवश्यकता को देखते हुए बार बार यहां पर शिविर का आयोजन किया जाएगा उपरोक्त कार्यक्रम में ओमप्रकाश पांडे महासचिव सम्राट विक्रमादित्य सेवा संस्थान एवं आनंद पांडे जी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।इस मौके पर विधान परिषद सदस्य विधायक अवनीश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने जल्द ही रक्तदान को प्रोत्साहित करने के लिए एक ब्लड कलेक्शन वैन उपलब्ध करने का आश्वासन दिया।
सभी रक्त दाताओं को निदेशक प्रोफेसर एम एल बी भट्ट एवं अवनीश सिंह विधायक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।













