कन्नौज: चौबीस घण्टे में किया पुलिस ने महिला हत्याकांड का खुलासा
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज(BNE)महिला किसान हत्याकांड का 24 घण्टे में ही पुलिस ने खुलासा कर दिया। एसओजी और सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने एक मजदूर को पकड़ कर जेल भेज दिया। जिसके कब्जे से महिला की साड़ी और मोबाइल भी बरामद किया है।
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तहसीपुर ठठिया गांव की रहने वाली महिला किसान का अर्धनग्न शव एक दिन पहले मक्का के खेत में पड़ा मिला था। जिसके खुलासे के लिए एसपी बिनोद कुमार ने एसओजी और सर्विलांस टीम को जिम्मेदारी दी थी। महिला की ननद और बेटी से बातचीत के दौरान पुलिस को अमरपाल नाम के उस मजदूर पर शंका हुई, जो फसल की सिंचाई के लिए महिला किसान के साथ खेत पर गया था।
आरोपी ने जुर्म किया कबूल
पुलिस ने तहसियापुर गांव के ही रहने वाले अमरपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह गुमराह करने का प्रयास करने लगा। जब
कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसका हौसला टूट गया और उसने जुर्म कबूल कर लिया। अमरपाल ने बताया कि वह मृतिका का भतीजा लगता है। महिला के साथ वह खेत में खाद डलवाने और सिंचाई करवाने के लिए गया था।
शराब का नशा हो जाने के कारण अंधेरे में उसकी नियत महिला पर खराब हो गई और उसने दुष्कर्म करने की नियत से उसे पकड़ लिया। जिसका महिला ने विरोध किया तो उसने गला दबा दिया। बेहोशी की हालत में महिला के साथ दुष्कर्म किया और फिर हत्या कर राम विलास के खेत में शव फेंक दिया। अमरपाल की निशानदेही पर पुलिस ने पास के ही तालाब से साड़ी और उसका मोबाइल फोन भी बरामद किया है।













