Perfect solution for getting a child -संतान प्राप्ति के अचूक उपाय
संतान की प्राप्ति होना ईश्वर का वरदान माना जाता है. क्योंकि कई बार ऐसे मामले भी देखे और सुने जाते है जिनमे वैवाहिक सम्बन्धो के बाद संतान उत्पत्ति नहीं हो पाती है .और ऐसे जोड़े सामाजिक और घरेलू कलह का कारण बनते है। संतान उतपत्ति के लिए सबसे पहले तो आपको ईश्वर पर अटूट विश्वास रखना होगा और ये मानना पड़ेगा कि इसमें ईश्वर की ही मर्जी है।यहां हम आपको संतान प्राप्ति के उपाय के बारे में बताने जा रहे है. उनका पालन करने पर निसंतान दंपत्ति अवश्य ही संतान सुख प्राप्त करेंगे. यह उपाय है–Perfect solution for getting a child
1. यदि पति-पत्नी दोनों की कुंडलियां संतानहीनता की बाधा से बाधित हो तो उन्हें निम्नलिखित मंत्र का जाप जल्द से जल्द आरम्भ कर देना चाहिए. मंत्र है–
“ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं देवकीसुत गोविंद वासुदेव जगत्पते देहि में तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गत: “
यहां मंत्र श्री कृष्ण भगवान की मूर्ति या तस्वीर के सामने प्रतिदिन पांच माला (तुलसी-माला) जप कर लड्डू का प्रसाद लगाएं.
2“ ओम नमो भगवते जगतिप्रसूतये नमः “ इस मंत्र का जाप करें कृष्ण भगवान की मूर्ति के सामने 108 बार.
3. आप आसन बिछाकर “ओम हीं श्री क्लीं ग्लौं “ मंत्र का भी जाप कर सकते हैं.
4.संतान बाधा निवारण उपाय का एक और अचूक मंत्र है “ ओम पार्वतीप्रियनंदनाय नमः” .. गणेश भगवान की मूर्ति के सामने एक महीने तक इस मंत्र की 11 माला का जाप करें. यह क्रिया बिना नागा हर रोज होनी चाहिए.
संतान प्राप्ति के अचूक उपाय में अन्य उपाय हैं–
5. अपने पूजा स्थान में लाल कपड़े में गोपाल यंत्र को रविवार के दिन स्थापित करें और गोपाल सहस्त्रनाम का पाठ करें.
6.अष्टमी के दिन पति-पत्नी लड्डू गोपाल की मूर्ति को घर लाएं. उसे नए वस्त्र धारण करा पालने में रखें. इनकी पूजा कर अंजीर, दही और एक ऋतु फल भोग लगाएं तथा 3 दिन तक उपवास रखें. अब रोज इसी तरह सेवा करें तथा प्रसाद ग्रहण करके ही भोजन करें.
7.गर्भ में ही संतानों के समाप्त हो जाने वाली महिलाओं के लिए 21 पान के पत्ते पर हर मंगलवार को सिंदूर से राम नाम लिखें. अब इसे लाल कपड़े में बांधकर किसी हनुमान मंदिर में ले जाएं. इसके अलावा आप उसे बहते पानी में प्रवाहित कर सकते हैं या पीपल के वृक्ष में भी चढ़ा सकते हैं.
8. छोटी सी एक मूर्ति भगवान गणेश की लाएं. उसे अपने मंदिर में स्थापित करें. आप रोज एक लड्डू चढ़ा कर उस प्रसाद के दाने को चिड़िया को डालें.
9.किसी भी बृहस्पतिवार को पीली कौड़ी को पीले धागे से कमर में बांधने से भी मनवांछित फल की प्राप्ति होती है.
10. यदि विवाह के 12-13,वर्षों बाद भी संतान सुख ना हो यह टोटका अपनाए. शुक्रवार के दिन मदार की जड़ को उखाड़
ले. इसे स्त्री के कमर में बांधने से वह अवश्य ही गर्भवती हो जाएगी.
11.यदि बार बार गर्भपात होता है तो लाल वस्त्र में सिलकर गोमती चक्र शुक्रवार के दिन गर्भवती महिला के कमर पर बांधे. समस्या से मुक्ति मिल जाएगी.
12.संतान प्राप्ति में बाधा निवारण हेतु एक अन्य उपाय है- पीपल की जटा को काट ले शुक्रवार के दिन. अब इसे सुखाकर चूर्ण बना लें. महिला को प्रतिदिन एक चमक दही के साथ दे.
13. संतान प्राप्ति के लिए पति पत्नी दोनों को रामेश्वर धाम की यात्रा करनी चाहिए. वहां जाकर सर्प पूजन भी करवाना चाहिए. इसे करने से संतान दोष की समाप्ति होती
है.
14. संतान प्राप्ति के अचूक उपायों में -यदि किसी दंपत्ति के बच्चे ना हो या होते ही मर जाते हैं तो मिट्टी की हांडी में शहद भरकर श्मशान में मंगलवार को दबाएं.
15.संतान बाधा निवारण उपायों में एक उपाय यह भी है कि बृहस्पतिवार को गुड़ दान करें भिखारियों को.
16.अगर पति पत्नी गुरूवार के दिन व्रत रखें तो भी मनवांछित फल की प्राप्ति होती
है. इसके अलावा इस दिन पीला वस्त्र धारण करें या पीली वस्तुएं दान करें.
17. पीपल के पेड़ पर दीपक जलाएं. अब उसकी परिक्रमा करते हुए संतान की प्रार्थना करें. ध्यान रहे यह क्रिया स्त्री को रविवार छोड़कर सभी दिन यह करनी चाहिए.
18.स्त्री पारद शिवलिंग का नियम से दूध से अभिषेक करें.
19.आम की जड़ को पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र में लाएं. इसे दूध में घिसकर निसंतान स्त्री को पिलाएं. अवश्य ही इच्छित फल की प्राप्ति होगी. यह सिद्ध परीक्षित उपाय है.
20. श्वेत लक्ष्मणा बूटी की गोलियाँ बनाएं. यह संख्या 21 होनी चाहिए. आप इसे नियमपूर्वक गाय के दूध के साथ इच्छित स्त्री को दे. अवश्य ही फल की प्राप्ति होगी.
21.बरगद के पत्तों को शुक्ल पक्ष में लाएं. अब इसे पानी से साफ करने के बाद कुमकुम से स्वास्तिक बनाए. इस पर एक सुपारी और थोड़े से चावल रख दें. इसके बाद इसे किसी मंदिर में अर्पित करे सूर्यास्त से पहले | साथ ही साथ प्रभु से प्रार्थना करें संतान का वरदान देने की | फल अवश्य ही प्राप्त होगा.
22.इच्छित स्त्री गेहूं के आटे की दो मोटी रोटी बनाएं | अब इसमें थोड़ी सी हल्दी और भीगे चने में मिलाकर मिलाकर गाय को नियमपूर्वक खिलवाए. शीघ्र उसकी गोद भर जाएगी.
लेकिन एक बात का जरूर ध्यान रखें कि संतान प्राप्ति के उपाय या संतान बाधा निवारण के उपाय के लिए आप जो भी अचूक मंत्र, टोटके, उपाय या तरीके अपनाते हैं वह पूरी ही श्रद्धा, लगन ,अटूट निष्ठा और विश्वास के साथ निभाए. चाहे कितनी भी बाधा क्यों न आए , भगवान आपकी मनोकामना जरूर ही पूरी करे













