कन्नौज: नन्दनी गौशाला का हाल बेहाल, कई जानवर मरे
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज(bne)जिले के एक गांव की गौशाला का बुरा हाल है। यहां गौशाला के अंदर और बाहर कुछ गौवंश मृत पड़े। जिन्हें पक्षी और हिंसक जानवर नोचकर अपना निवाला बना रहे। दुर्गंध के कारण ग्रामीण परेशान है।
मामला जलालाबाद ब्लाक क्षेत्र के तिलपई गांव स्थित नंदिनी गौशाला का है। यहां गौशाला की अव्यवस्थाओं के कारण बीमार होकर गौवंश मर रहे है। जिनके शव गौशालाओं के अंदर और बाहर पड़े रहते। दुर्दशा इस कदर है कि गौवंशों के मरने के बाद उन्हें दफनाया भी नहीं जाता। जिस कारण गौशाला के आसपास कई गौवंशों के शव आउट कंकाल पड़े नजर आते हैं। जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं है।
गौशाला के अंदर और बाहर 4 से 5 गौवंशों के शव पड़े देखे गए। जिन्हें हिंसक जानवर और पक्षी नोच-नोच कर अपना निवाला बना रहे। गौशाला के आसपास दुर्गंध के कारण लोगों का निकलना दुश्वार होता है। ग्रामीण मुन्नू, मनोज यादव, जुग्गीलाल नरेंद्र जाटव ने बताया कि गौशाला में न तो पर्याप्त टीनशेड है और न ही गौवंशों के लिए स्वच्छ पीने के पानी का प्रबंध है। भूख और गंदगी के कारण गौवंश शिथिल पड़कर बीमार हो रहे है। जिससे उनकी मौत हो जाती।
अधिकारियों को गौशाला में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर कई बार सूचना दी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। यही वजह से की यहां अक्सर गौवंशों की मौत होती रहती है।













