वो आंसू, जो कभी नहीं दिखे… विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर भावुक हुईं अनुष्का शर्मा
14 साल के शानदार करियर को अलविदा कहने के बाद कोहली को मिली पत्नी की खास श्रद्धांजलि, अनुष्का ने कहा – ‘आपने ये सब कमाया है’
सोमवार, 12 मई का दिन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक भावुक मोड़ बन गया, जब विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। अपने 14 साल के शानदार करियर के अंत का ऐलान खुद कोहली ने सोशल मीडिया पर किया। इस फैसले से क्रिकेट फैंस के साथ-साथ साथी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ भी हैरान रह गए।
कोहली के संन्यास पर सबसे ज्यादा जो भावुक प्रतिक्रिया आई, वो थी उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की। अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट में लिखा, “लोग आपके रिकॉर्ड और माइलस्टोन की बात करेंगे, लेकिन मुझे वे आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए। वो संघर्ष जो किसी ने नहीं देखा और वह अटूट प्यार जो आपने इस खेल को दिया। आपने ये सब कमाया है।”
कोहली ने आखिरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। भारत इस सीरीज को 1-3 से हार गया। कोहली ने 5 मैचों में सिर्फ 190 रन बनाए, जिसमें उनका एकमात्र शतक पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन रहा।
भले ही आखिरी सीरीज में बल्ला न चला हो, लेकिन विराट कोहली का टेस्ट करियर भारतीय क्रिकेट को ऊंचाइयों पर ले गया। उनके संन्यास ने खेल प्रेमियों की आंखें नम कर दी हैं और अनुष्का की भावनात्मक पोस्ट ने उन जज्बातों को शब्द दे दिए, जो करोड़ों दिलों में हैं।













