संयुक्त राष्ट्र का इज़राइल पर बड़ा आरोप: “गाज़ा में जानबूझकर फैलाई जा रही है अमानवीय भुखमरी
संयुक्त राष्ट्र का इज़राइल पर बड़ा आरोप: “गाज़ा में जानबूझकर फैलाई जा रही है अमानवीय भुखमरी”
मानवीय मामलों के प्रमुख टॉम फ्लेचर ने सुरक्षा परिषद में बोला हमला, बोले—भविष्य की पीढ़ियों को क्या जवाब देंगे?
गाज़ा में जारी मानवीय संकट को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने इज़राइल पर तीखा हमला बोला है। संयुक्त राष्ट्र में मानवीय मामलों के समन्वय प्रमुख टॉम फ्लेचर ने मंगलवार को सुरक्षा परिषद में कहा कि इज़राइल ने जानबूझकर और बेशर्मी से गाज़ा की जनता पर अकाल जैसी अमानवीय स्थिति थोप दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले दस सप्ताहों से इज़राइल ने गाज़ा में सभी मानवीय सहायता को बाधित कर दिया है, जिससे राहत कार्य लगभग असंभव हो गया है।
फ्लेचर ने सवाल उठाया, “भविष्य की पीढ़ियों को हम क्या जवाब देंगे? क्या हम उन्हें यह बताएंगे कि 21वीं सदी में एक अत्याचार होते देख हम चुप रहे?”
इज़राइली मिशन ने संयुक्त राष्ट्र की इस आलोचना को खारिज करते हुए कहा कि वह ऐसे किसी भी मानवीय तंत्र को स्वीकार नहीं करेगा जो हमास जैसे आतंकवादी संगठन को लाभ पहुंचाता हो।
वहीं, गाज़ा में संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम के निदेशक एंटोनी रेनार्ड ने भी चेतावनी दी है कि गाज़ा की एक चौथाई आबादी अब अकाल के गंभीर खतरे की चपेट में है।
इस मुद्दे ने वैश्विक मंच पर गाज़ा संकट को फिर से केंद्र में ला दिया है और अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ता जा रहा है कि इज़राइल मानवीय सहायता को फिर से बहाल करे।













