कन्नौज: महिला ने धमकाया, जब भाजपा सरकार नही रहेगी तो कौन बचाएगा…
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज(BNE) कोतवाली में एक मुस्लिम महिला का धमकी देता हुआ वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह सरकार बदलने पर युवक को देख लेने की धमकी देती नजर आ रही। महिला का कहना है कि जब भाजपा की सरकार नहीं रहेगी तब तुमको कौन बचाएगा। इसके बाद कोतवाली गेट पर भी वह युवकों से बहस करती नजर आई।
सदर कोतवाली परिसर में खड़ी एक मुस्लिम महिला का वीडियो सामने आया है। जिसमें वह सामने खड़े युवक को धमकी देते हुए कह
रही है कि भाजपा सरकार हमेशा नहीं बनी रहेगी। जैसे सुब्रत पाठक सांसद नहीं रहे, वैसे ही भाजपा की सरकार भी नहीं रहेगी। तब तुम लोगों को कौन बचायेगा।
बताया गया कि धमकी देने वाली महिला अहमदपुर रौनी गांव की रहने वाली है। उसके भाई का हाइवे पर मानपुर कट के पास ढावा है। जहां तीन दिन पहले उसके भाइयों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर मानपुर के रहने वाले शानू कटियार के साथ मारपीट की थी। इसके बाद पुलिस कर्मियों से भी अभद्रता की थी। इस मामले में जब पुलिस ढावा संचालक और उसके साथियों को पकड़ कर कोतवाली ले गई तो महिला भी वहां पहुंच गई।
वह पीड़ित युवक पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने का प्रयास कर रही थी। जब मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो महिला खुलेआम युवक को धमकाने लगी। इसके बाद कोतवाली गेट पर भी वह कुछ युवकों से उलझ गई और उन्हें भी बुरा-भला कहने लगी। मामला बढ़ता देख पुलिस कर्मी बाहर निकल आए और फिर महिला व युवकों को हड़काते हुए वहां से हटा दिया।













