PATNA (BNE) राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र चौहान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह क्रांति एवं मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने आज एक बयान जारी करते हुए प्रदेश की एनडीए सरकार द्वारा बिहार में प्रदेश स्तरीय युवा आयोग के गठन की मंजूरी दिए जाने पर बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का आभार व्यक्त करते हुए उन्हे धन्यवाद दिया है।
मोर्चा के नेताओं ने कहा की राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा ने पिछले कई वर्षों से बिहार में युवा आयोग के गठन किए जाने की मांग राज्य सरकार से करते आ रहा है और बिहार के कई राजनीति को सामाजिक संगठन सहित विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी युवा आयोग के गठन किए जाने की मांग राज्य सरकार से की थी ।बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने युवाओं के समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश स्तरीय युवा आयोग के गठन किये जाने की अधिसूचना जारी की है।
इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा की ओर से बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को हार्दिक बधाई ।बिहार में युवा आयोग के बनने से युवाओं की मूलभूत समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान होगा और युवाओं के विकास तेजी आयेगी।
Post Views: 35










