
लखनऊ (BNE )जिला आबकारी विभाग की प्रवर्तन टीम ने 2 /3 अक्टूबर की रात में मुखबिर की सूचना पर लखनऊ के मुबारकपुर चौराहे के पास छापेमारी अभियान चलाया, जिसमे छापेमारी टीम ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। यही नहीं ,इस अभियान में अवैध शराब एवं अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तरा कर जेल भी भेजा गया है।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि छापेमारी अभियान में नवनीत गुप्ता उर्फ गोपाल गुप्ता (32 वर्ष) से विभिन्न ब्रांडों की 365 शराब की बोतलें और केन बरामद किए गए। बरामद शराब में बॉम्बे सैफ़ायर, जैगरमिस्टर, जैक डैनियल्स, रेड लेबल, टीचर्स आदि जैसे ब्रांड शामिल थे।
बरामदगी के बाद, नवनीत गुप्ता के खिलाफ थाना सैरपुर में आबकारी अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
Post Views: 3










