कंगाली की मार! पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बड़ा कट, घरेलू खिलाड़ियों की फीस 90% घटी
कंगाली की मार! पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बड़ा कट, घरेलू खिलाड़ियों की फीस 90% घटी
महज 10 हजार रुपये में खेलेंगे क्रिकेटर, सस्ते होटलों में ठहरेंगे, हवाई यात्रा पर भी कैंची
ख़बर:
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर गहराते आर्थिक संकट का असर अब खिलाड़ियों पर साफ दिखने लगा है। वित्तीय तंगी के कारण बोर्ड ने घरेलू क्रिकेट में भारी कॉस्ट कटिंग का फैसला किया है। सबसे बड़ा झटका नेशनल टी20 चैंपियनशिप में खेलने वाले खिलाड़ियों को लगा है, जिनकी मैच फीस 1 लाख रुपये से घटाकर सिर्फ 10 हजार रुपये कर दी गई है। वहीं, रिजर्व खिलाड़ियों को सिर्फ 5000 रुपये मिलेंगे।
14 मार्च से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को अब पहले जैसी सुविधाएं नहीं मिलेंगी। पहले जहां क्रिकेटरों को फाइव और फोर-स्टार होटलों में ठहराया जाता था, अब उन्हें सस्ते होटलों में रहना होगा। साथ ही हवाई यात्रा का खर्च भी कम कर दिया गया है।
पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक, PCB के घरेलू क्रिकेट प्रमुख अब्दुल्ला खुर्रम नियाजी पिछले कुछ महीनों से खिलाड़ियों की सुविधाओं में लगातार कटौती कर रहे हैं। हालात इतने खराब हैं कि बोर्ड अब घरेलू क्रिकेट के विकास पर भी कम खर्च करने पर विचार कर रहा है।
बकाया भुगतान और पेंशन में देरी
एक अन्य सूत्र के अनुसार, खिलाड़ियों और अंपायरों को अभी तक पिछले सीजन का बकाया भुगतान नहीं किया गया है। यहां तक कि पूर्व टेस्ट क्रिकेटरों की वार्षिक पेंशन वृद्धि भी अब तक लागू नहीं की गई। लेकिन विडंबना यह है कि जहां खिलाड़ियों की फीस में कटौती हो रही है, वहीं PCB के अधिकारी अब भी लाखों रुपये की तनख्वाह ले रहे हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट की इस बदहाल स्थिति से खिलाड़ियों में नाराजगी बढ़ रही है। अब देखना होगा कि PCB इस आर्थिक संकट से कैसे बाहर निकलता है!