अब तेज धूप में नहीं जलेगी स्किन! घर पर बनाएं असरदार सनस्क्रीन लोशन
अब तेज धूप में नहीं जलेगी स्किन! घर पर बनाएं असरदार सनस्क्रीन लोशन
मार्केट के महंगे प्रोडक्ट्स छोड़ें, घर पर खुद बनाएं नैचुरल सनस्क्रीन
गर्मियों की चिलचिलाती धूप त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है, जिससे टेनिंग और स्किन डैमेज जैसी समस्याएं होती हैं। बाजार में मिलने वाले सनस्क्रीन महंगे होते हैं और इनमें केमिकल भी होते हैं, लेकिन आप घर पर ही प्राकृतिक सामग्री से असरदार सनस्क्रीन बना सकते हैं। यह न सिर्फ सूरज की हानिकारक किरणों से बचाएगा, बल्कि आपकी त्वचा को भी खिली-खिली रखेगा।
घर पर ऐसे बनाएं सनस्क्रीन लोशन
आवश्यक सामग्री:
- रोजमेरी ऑयल – 1/2 टेबलस्पून
- सनफ्लॉवर ऑयल – 1/2 टेबलस्पून
- शिया बटर – 1/2 टेबलस्पून
- नॉन-नेनो जिंक ऑक्साइड – 1 टेबलस्पून
- एलोवेरा जेल – 2 टेबलस्पून
बनाने की विधि:
- एक कांच की बाउल में रोजमेरी ऑयल और सनफ्लॉवर ऑयल मिलाएं।
- इसमें शिया बटर और नॉन-नेनो जिंक ऑक्साइड डालें और अच्छे से मिक्स करें।
- अब इसमें एलोवेरा जेल मिलाकर स्मूद पेस्ट तैयार करें।
- अगर लोशन ज्यादा गाढ़ा लगे तो थोड़ा और एलोवेरा जेल मिला सकते हैं।
- तैयार लोशन को कांच या प्लास्टिक कंटेनर में स्टोर करें।
कैसे करें इस्तेमाल?
- इस होममेड सनस्क्रीन को रोजाना चेहरे और हाथ-पैरों पर लगाएं।
- इसे फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं, जिससे यह लंबे समय तक चलेगा।
- हर बार घर से निकलने से पहले 2-3 बूंदें लेकर अच्छी तरह से स्किन पर अप्लाई करें।
अब तेज धूप भी आपकी त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचा पाएगी, और आपकी स्किन हमेशा दमकती और हेल्दी बनी रहेगी!













