LUCKNOW AKTU :उत्तर प्रदेश विधानसभा में गूंजी एकेटीयू के एमबीए के छात्र अंकुर अवस्थी की आवाज

डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट के छात्र अंकुर अवस्थी ने भारत की सबसे बड़ी विधानसभा में राष्ट्रीय युवा संसद के अंतर्गत अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने अपने ओजस्वी भाषण में भारतीय संविधान के 75 वर्षों की यात्रा, उसके अधिकार, कर्तव्य और लोकतांत्रिक मूल्यों की प्रासंगिकता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
अंकुर ने अपने संबोधन में ऐतिहासिक संदर्भों का उल्लेख करते हुए बताया कि कैसे भारत ने अपनी स्वतंत्रता के पश्चात विश्वस्तरीय संविधान का निर्माण किया, जिसकी बुनियाद बलिदानों और संघर्षों से रखी गई थी। उन्होंने भारतीय संविधान को ष्सबसे पवित्र ग्रंथष् बताते हुए उसकी रक्षा और सम्मान की महत्ता पर जोर दिया। भाषण के दौरान उन्होंने जातिगत भेदभाव, लैंगिक असमानता, तीन तलाक और लोकतांत्रिक दायित्वों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार रखे, तथा प्रमुख कर्तव्यों को 5श्र जैसे जन,जंगल,जमीन , जानवर, जन पर भी विचार रखे।जिसे सभा में मौजूद गणमान्य अतिथियों ने सराहा।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वित्त मंत्री श्री सुरेश खन्ना और उच्च शिक्षा मंत्री सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
इससे पूर्व, नोडल स्तर पर भी अंकुर ने ष्वन नेशन, वन इलेक्शनष् विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए थे, जिसके उपरांत उन्हें उत्तर प्रदेश विधानसभा में अपने विचार रखने का अवसर मिला।
इस ऐतिहासिक अवसर पर अपनी प्रस्तुति के बारे में अंकुर ने कहा, ष्संविधान सिर्फ एक कानूनी दस्तावेज नहीं, बल्कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की बुनियाद है। इसे सुरक्षित और सशक्त बनाए रखना हमारा दायित्व है। मैं गर्व महसूस करता हूँ कि मुझे इस मंच से अपने विचार रखने का अवसर प्राप्त हुआ।













