ए के टी यू में क्रिएथॉन का उद्घाटन कुलपति प्रो. जे. पी. पांडेय के नेतृत्व में सम्पन्न
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें नवाचार की नई संभावनाएं उभर कर आई.
कुलपति प्रो. जे. पी. पांडेय जी के नेतृत्व में यह आयोजन इनोवेशन हब, एम आई ई टी इनक्यूबेशन फोरम, ए सी आई सी एम आई ई टी मेरठ फाउंडेशन, तथा इंडिया एक्सपो मार्ट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विभिन्न संस्थानों से आए छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और हैकाथॉन एवं आइडियाथॉन के माध्यम से अपने नवाचारपूर्ण विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता के विजेताओं एवं शॉर्टलिस्टेड प्रतिभागियों को आगामी भारत शिक्षा एक्सपो 2025 में अपने विचार प्रस्तुत करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
भारत शिक्षा एक्सपो का ग्रैंड फिनाले 24 से 26 अप्रैल 2025 को इंडिया एक्सपो मार्ट, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, जहाँ चयनित छात्र राष्ट्रीय स्तर पर अपने इनोवेटिव आइडियाज़ को प्रदर्शित करेंगे।
यह पहल छात्रों में नवाचार, स्टार्टअप संस्कृति और सामाजिक उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।
डीन इनोवेशन एवं सोशल इंटरप्रेन्योरशिप प्रो. बी. एन. मिश्रा तथा एसोसिएट डीन डॉ. अनुज कुमार शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में “क्रिएथॉन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस पहल की संरचना हेड इनोवैशन हब महीप सिंह द्वारा की गई, जिन्होंने इस नवाचारपूर्ण विचार को मूर्त रूप देने में अहम भूमिका निभाई। साथ ही, कार्यक्रम को मूर्तरूप देने में अनुराग त्रिपाठी, असिस्टेंट मैनेजर, कलाम इनक्यूबेशन सेंटर का भी महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम को मूर्तरूप देने में रेहान खान तथा डॉ. प्रशांत गुप्ता की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।













