घबराया पाकिस्तान मिसाइले चेक कर रहा ! अब्दाली मिसाइल का किया परीक्षण
घबराया पाकिस्तान मिसाइले चेक कर रहा ! अब्दाली मिसाइल का किया परीक्षण
भारत की सख्ती से कांपा इस्लामाबाद, 450 किमी रेंज वाली सतह से सतह तक मार करने वाली मिसाइल का दिखाया दम; ‘अभ्यास इंडस’ के तहत किया गया लॉन्च
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान एक बार फिर अपनी मिसाइल ताकत का दिखावा करने में जुट गया है। शनिवार को पाकिस्तान ने सतह से सतह पर मार करने में सक्षम 450 किलोमीटर रेंज की ‘अब्दाली हथियार प्रणाली’ का सफल परीक्षण किया।
यह परीक्षण ऐसे समय पर हुआ है जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं। सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया गया है और अब भारत-पाक व्यापार को भी रोकने का आदेश दे दिया गया है। भारतीय बंदरगाहों पर अब पाकिस्तान का झंडा लगा कोई भी जहाज प्रवेश नहीं कर सकेगा।
उधर, पाकिस्तान घबराहट में LOC और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार फायरिंग कर रहा है। वहीं अब मिसाइल परीक्षण कर वह अपनी सैन्य ताकत का लालीपॉप पेश कर रहा है। ‘अभ्यास इंडस’ नामक इस अभियान में परीक्षण के दौरान कई उच्च स्तरीय सैन्य अधिकारी मौजूद रहे।
पाकिस्तान सेना ने दावा किया कि इस परीक्षण का मकसद सैनिकों की अभियानगत तत्परता और मिसाइल की आधुनिक तकनीकों की जांच करना था। इस पर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुखों ने वैज्ञानिकों और सैनिकों को बधाई दी और ‘राष्ट्रीय सुरक्षा’ के प्रति उनके योगदान को सराहा।
विशेषज्ञों के अनुसार, यह परीक्षण पाकिस्तान की घबराहट और भारत की सख्त नीति से उपजे दबाव का परिणाम है। सवाल यह है—क्या मिसाइलों की नुमाइश से पाकिस्तान अपने डर को छुपा पाएगा?












