A.R Rahman Admitted In Hospital – सांस लेने में तकलीफ होने पर A R RAHMAN हॉस्पिटल में हुए भर्ती
A.R Rahman Admitted In Hospital-फिलहाल, उनकी सेहत को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगर को 16 मार्च की सुबह 7.30 बजे भर्ती कराया गया था।
A.R Rahman Admitted In Hospital-मुंबई (BNE )म्यूजिक डायरेक्टर सिंगर ए आर रहमान के सीने में दर्द उठने की वजह से उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।डॉक्टर्स उनकी लगातार देखभाल कर रहे है। अभी तक डॉक्टर्स की टीम ने रहमान के कई जरूरी टेस्ट, जैसे ईसीजी (ECG) और इकोकार्डियोग्राम (Echocardiogram) किए जा रहे हैं। फिलहाल, उनकी सेहत को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगर को 16 मार्च की सुबह 7.30 बजे भर्ती कराया गया था।
बता दें कि, इससे पहले एआर रहमान की पूर्व पत्नी सायरा बानो को मेडिकल इमरजेंसी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी वकील वंदना शाह ने जानकारी दी थी कि, सायरा बानो की सर्जरी हुई है। बयान के कहा गया था कि, “कुछ दिनों पहले, सायरा रहमान को अचानक तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां उनकी सर्जरी हुई। इस समय उनका पूरा ध्यान अपनी सेहत पर है और वह जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रही हैं।”
इन फिल्मों के लिए दिया था संगीत
हाल ही में, ए आर रहमान ने हिंदी फिल्म ‘छावा’ के लिए संगीत दिया था, जिसमें विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है। इसके अलावा, रहमान ने ‘अमर सिंह चमकीला’ फिल्म का भी म्यूजिक कंपोज किया, जो इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने मशहूर पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाया, जबकि परिणीति चोपड़ा ने उनकी दूसरी पत्नी अमरजोत का रोल किया।
यह फिल्म 12 अप्रैल 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। खासकर ए आर रहमान के संगीत को बहुत पसंद किया गया। वहीं उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो, एआर रहमान ने अपनी पत्नी सायरा बानो से तलाक का ऐलान किया था। कपल ने शादी के 29 साल बाद ये फैसला लिया।