गाज़ा को सहायता ले जा रहे जहाज पर ड्रोन से हमला, माल्टा तट के पास मची अफरा-तफरी
गाज़ा को सहायता ले जा रहे जहाज पर ड्रोन से हमला, माल्टा तट के पास मची अफरा-तफरी
12 क्रू और 4 आम लोग सवार ‘कॉन्शन्स’ जहाज पर हुआ विस्फोट, आग पर पाया गया काबू; फ्रीडम फ्लोटिला ने इज़राइल पर लगाए गंभीर आरोप
गाज़ा के लिए मानवीय सहायता लेकर जा रहे जहाज ‘कॉन्शन्स’ पर शुक्रवार को उस समय ड्रोन से हमला हुआ, जब वह माल्टा तट से करीब 26 किलोमीटर दूर अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में था। हमले के कारण जहाज पर आग लग गई, हालांकि उसे समय रहते काबू में कर लिया गया। जहाज में 12 क्रू मेंबर और 4 आम यात्री सवार थे—सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
पोत संचालन समूह ‘फ्रीडम फ्लोटिला कोलेशन’ ने इस हमले के लिए इज़राइल को जिम्मेदार ठहराया है, हालांकि इसके पास सीधा सबूत नहीं है। साझा किए गए एक वीडियो में विस्फोट की आवाज सुनी जा सकती है और एक अन्य में आग की लपटें साफ दिखाई दे रही हैं।
चार्ली एंड्रियासन, जो फ्रीडम फ्लोटिला से वर्षों से जुड़े हैं, ने बताया कि उन्होंने जहाज पर सवार लोगों से बात की, जिन्होंने दो धमाकों और उसके बाद लगी आग की पुष्टि की।
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब गाज़ा में मानवीय संकट अपने चरम पर है। रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति (ICRC) ने चेतावनी दी है कि यदि तुरंत सहायता नहीं पहुंचाई गई, तो गाज़ा में जीवन रक्षक दवाएं, भोजन और आवश्यक सामग्री समाप्त हो जाएगी। ICRC ने कहा, “गाज़ा में सहायता पहुंचने दी जाए, बंधकों को रिहा किया जाए और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।”
अब सवाल उठता है—क्या मानवीय मदद भी युद्ध का शिकार बन रही है?













