आखिर क्यों एक हाथ से छूटता है ऋषभ पंत का बल्ला? खुद किया बड़ा खुलासा!
आखिर क्यों एक हाथ से छूटता है ऋषभ पंत का बल्ला? खुद किया बड़ा खुलासा!
IPL नहीं, देश के लिए खेलना था सपना; लंबे शॉट खेलने की तकनीक पर भी बोले पंत
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हमेशा अपने बेबाक अंदाज और आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। खासकर उनके ट्रेडमार्क ‘एक हाथ से छक्का’ लगाने वाले शॉट्स फैंस को काफी रोमांचित करते हैं। लेकिन क्या आपने सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है कि लंबे शॉट खेलते समय उनका बल्ला हाथ से छूट जाता है? अब खुद पंत ने इस राज से पर्दा उठा दिया है।
पंत ने बताया कि उनका निचला हाथ शॉट खेलते वक्त ज्यादा असर नहीं डालता, बल्कि वह इसे सिर्फ मदद के लिए इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा, “अक्सर मेरी निचले हाथ की ग्रिप ढीली होती है और मेरा ऊपरी हाथ ज्यादा कंट्रोल में रहता है। जब मैं बड़ा शॉट खेलने जाता हूं, तो निचला हाथ कमजोर पड़ जाता है, जिससे बल्ला छूट जाता है।”
IPL से पहले देश के लिए खेलना था सपना
पंत ने मौजूदा समय में क्रिकेटर्स की मानसिकता पर भी बात की। उन्होंने कहा कि “आज के युवा IPL के बारे में ज्यादा सोचते हैं, जबकि उन्हें पहले देश के लिए खेलने के बारे में सोचना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि उनका बचपन से सपना भारत के लिए खेलने का था, ना कि सिर्फ IPL में खेलने का।
खतरनाक शॉट्स खेलने का जोखिम उठाते हैं पंत
ऋषभ पंत अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं। उन्होंने बताया कि जब गेंद बहुत ज्यादा बाहर या शॉर्ट पिच होती है, तो ऐसे शॉट खेलना आसान नहीं होता। उन्होंने कहा, “इस तरह के शॉट्स में सफलता की दर सिर्फ 30-40% होती है, लेकिन मैं परिस्थितियों को देखते हुए जोखिम लेने के लिए तैयार रहता हूं। यही मेरी मानसिकता है।”
पंत का यह बयान अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। क्रिकेट फैंस उनके इस अंदाज के दीवाने हैं और उनकी बल्लेबाजी को देखने के लिए हमेशा उत्साहित रहते हैं।