उत्तर प्रदेश राजकीय सिविल पेन्शनर परिषद शाखा झाँसी का रंगारंग होली मिलन समारोह
झाँसी ( BNE ) उत्तर प्रदेश राजकीय सिविल पेन्शनर परिषद लखनऊ शाखा झांसी की मासिक बैठक एवं होली मिलन समारोह इंजीनियर देवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में राइफल क्लब झांसी में प्रातः 11बजे से सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वप्रथम मंच सज्जा के बाद कार्यवाही प्रारंभ हुई। इंजीनियर सुधीर कुमार कौशिक जनपद सचिव ने सभा का संचालन करते हुए पिछले माह की बैठक पढ़ कर सुनाई जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। संचालक कौशिक ने प्रान्तीय कार्यकारिणी जो 12मार्च को आगरा में सुरेश चंद्र प्रान्तीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई की कार्यवाही जो समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई उसे सदन में उपस्थित सदस्यों को पढ़कर सुनाई। कार्यवाही में लिए गए निर्णयों के बारे में जानकारी दी गई साथ ही साथ बैठक में प्रान्तीय कार्यकारिणी द्वारा भव्यता से फूलों और गुलाल की रंगारंग होली का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। इस के पश्चात जनपद झांसी की वर्तमान में कार्यरत जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों जिसमें अध्यक्ष इजी देवेन्द्र सिंह एवं सचिव सुधीर कुमार कौशिक के बारे में जिलाधिकारी झांसी को लिखे गए पत्र को सदन में पढ़ कर जानकारी दी।जिसकी प्रतियां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी मुख्य कोषाधिकारी झांसी अपर निदेशक कोषागार झांसी एवं अध्यक्ष झांसी को भी भी सूचनार्थ भेजी गई है जिन्हें सम्बंधित अधिकारियों को प्राप्त करा दिया गया है।इसकी आवश्यकता कुछ कतिपय अवाक्षनीय सदस्यों द्वारा फैलाई गई भ्रामक सूचना के कारण हुई। उसके पश्चात संचालक द्वारा सदस्यों को होली मिलन हेतु अनुरोध किया जिसके फलस्वरूप सभी सदस्यों द्वारा गुलाब के फूलों की एक दूसरे के ऊपर वर्षा कर गुलाल लगा कर एवं गले मिलकर रंगारंग होली मिलन समारोह का आनन्द लिया और सारा आयोजन बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में प्रसन्नता के साथ सम्पन्न हुआ। इसके साथ साथ संयुक्त सचिव इजी शिवरंजन दुवे जी द्वारा स्वादिष्ट मिष्ठान नमकीन चाय आदि सदन में उपस्थित सभी सदस्यों को उपलब्ध कराया जिसका सभी सदस्यों द्वारा आनन्द लिया गया। होली मिलन समारोह कार्यक्रम में सदस्यों द्वारा होली से सम्बंधित गीत ब्यंग्य आदि प्रस्तुत किए जिनकी काफी सराहना की गई। प्रस्तुति करने वाले सदस्यों में मुख्य रूप से इजी एस के मिश्रा इजी सतीश चन्द्र अग्रवाल इजी पी के मिश्रा एवं राम गुलाम जी प्रमुख रहे एवं लखन लाल साहू जी इजी शोभा राम जी सुधीर कुमार कौशिक शिवरंजन दुवे जी एवं इजी पी एन गुप्ता जी ने भी सभी सदस्यों को होली की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। बैठक में मेडिकल चिकित्सा प्रतिपूर्ति देयकों का विलम्ब से पास होना गलत आयकर कटौती आदि समस्याओं पर भी चर्चा की गई। इसके बाद सदस्यों के अनुरोध पर ग्रीष्म ऋतु में होने वाली बैठकों को स्थगित करने पर सदस्यों की भावनाओं पर विचार कर अगले तीन महीने माह अप्रैल म ई एवं जून 2025की बैठको को निरस्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया लेकिन इस समय के दौरान विशेष परिस्थितियों में सूचित कर बैठक आयोजित की जाएगी। सभा के अन्त में कौशिक जी ने आजीवन सदस्यता एवं संरक्षक सदस्यता प्रमाणपत्र इजी पी के मिश्रा जी श्रीएस के मिश्रा जी शिवरंजन दुवे जी आदि नये सदस्यों को अध्यक्ष जी इजी देवेन्द्र सिंह इजी सतीश चन्द्र अग्रवाल एवं इजी पी एन गुप्ता द्वारा वितरित करायें गये।अनन्त में अध्यक्ष जी द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए सभा समाप्ति की घोषणा की।सभा का संचालन सचिव श्री कौशिक जी व्यवस्था आदि शिवरंजन दुबे जी द्वारा किया गया। सभी को सहयोग हेतु धन्यवाद।
The post उत्तर प्रदेश राजकीय सिविल पेन्शनर परिषद शाखा झाँसी का रंगारंग होली मिलन समारोह appeared first on ब्रेकिंग न्यूज एक्सप्रेस | Latest Hindi News | Breaking News | Politics | Sports – Breaking News Express.