अफगानिस्तान की धरती से पाकिस्तान पर साजिश? गवर्नर का बड़ा दावा
अफगानिस्तान की धरती से पाकिस्तान पर साजिश? गवर्नर का बड़ा दावा
खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर बोले – तालिबान सरकार ने नहीं लिया कोई एक्शन
इस्लामाबाद: खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर फैसल करीम कुंडी ने रविवार को बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर कई बार तालिबान सरकार को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
गवर्नर हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुंडी ने कहा कि अमेरिका द्वारा छोड़े गए घातक हथियार अब आतंकियों के हाथों में पहुंच गए हैं और पाकिस्तान के लिए खतरा बन रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि अफगानिस्तान में बैठे उग्रवादी पाकिस्तान में हिंसा और आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं।
कुंडी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच आतंकवाद, व्यापार, शरणार्थियों और अन्य द्विपक्षीय मुद्दों को लेकर तनाव चरम पर है। दोनों देशों के अधिकारी काबुल में वार्ता के जरिए समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है।
गवर्नर ने बताया कि जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई-एफ) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने भी अफगानिस्तान का दौरा कर स्थिति को सुधारने की कोशिश की थी, लेकिन उसके बाद भी तालिबान प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
अब सवाल यह उठता है कि क्या पाकिस्तान सरकार अफगानिस्तान पर और कड़ा रुख अपनाएगी या फिर यह तनाव यूं ही बढ़ता रहेगा?













