भारत-पाक तनाव पर बोले डोनाल्ड ट्रंप: “दोनों देश किसी न किसी तरह निकाल लेंगे समाधान”
भारत-पाक तनाव पर बोले डोनाल्ड ट्रंप: “दोनों देश किसी न किसी तरह निकाल लेंगे समाधान”
पहलगाम हमले के बाद बढ़े तनाव पर अमेरिका ने जताई चिंता, ट्रंप ने दोनों देशों के नेताओं पर जताया भरोसा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच हमेशा से तनाव रहा है और वे इसे “किसी न किसी तरह” आपस में सुलझा लेंगे। ट्रंप की यह टिप्पणी पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद आई है, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी।
‘एयर फोर्स वन’ में रोम यात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा, “मैं भारत के भी बहुत करीब हूं और पाकिस्तान के भी बहुत करीब हूं। कश्मीर में लंबे समय से संघर्ष जारी है और पहलगाम में जो हुआ वह बेहद दुखद है।”
उन्होंने आगे कहा कि भले ही सीमा पर तनाव बढ़ा हो, लेकिन उन्हें भरोसा है कि दोनों देश किसी समाधान तक पहुंचेंगे, क्योंकि वे दोनों नेताओं को व्यक्तिगत रूप से जानते हैं।
उधर, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात सैन्य प्रतिनिधि को अवांछित घोषित कर दिया है, सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया है और अटारी भूमि-पारगमन चौकी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है।
जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान ने सभी भारतीय विमानन कंपनियों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया और भारत के साथ व्यापार भी स्थगित कर दिया।
भारत-पाकिस्तान के बीच इस ताजा तनाव पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों देश जल्द ही किसी शांतिपूर्ण समाधान की ओर बढ़ेंगे।













