Fatty Liver: आंवला और अदरक से करें लक्षणों को रिवर्स, लिवर रहेगा हेल्दी
डाइट में छोटे बदलाव से पाएं फैटी लिवर से छुटकारा
आजकल की बिजी और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण फैटी लिवर की समस्या तेजी से बढ़ रही है। गलत खानपान, ज्यादा फैट जमा होने और सुस्त जीवनशैली की वजह से लिवर पर अतिरिक्त भार पड़ता है, जिससे पाचन खराब होता है और शरीर में गैस, ब्लोटिंग, थकान जैसी दिक्कतें होने लगती हैं। लेकिन हेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल में सुधार करके इस समस्या को कंट्रोल किया जा सकता है। आंवला और अदरक जैसे नेचुरल इंग्रेडिएंट्स फैटी लिवर के लक्षणों को कम करने में कारगर साबित होते हैं।
आंवला और अदरक से करें फैटी लिवर का इलाज
1. अदरक का पानी पिएं
- अदरक को पानी में उबालकर चाय की तरह पीने से लिवर डिटॉक्स होता है।
- यह गैस और ब्लोटिंग जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है।
2. कच्चे आंवले का सेवन करें
- रोज सुबह खाली पेट कच्चा आंवला खाने से लिवर हेल्दी रहता है।
- इसे काले नमक के साथ खाने से इसका असर दोगुना हो जाता है।
3. सुपर हेल्दी ड्रिंक तैयार करें
- 1 आंवला, आधा इंच अदरक, 1 लहसुन की कली, 4-5 तुलसी के पत्ते और थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिलाकर स्मूदी बना लें।
- यह ड्रिंक लिवर की सूजन को कम करने और टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है।
आंवला और अदरक के फायदे
- आंवला: इसमें एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन C भरपूर होता है, जो लिवर को डिटॉक्स करने में मदद करता है।
- अदरक: यह पाचन तंत्र को मजबूत करता है और गैस-एसिडिटी की समस्या को दूर करता है।
- लहसुन: इसमें मौजूद एलिसिन और सेलेनियम फैटी लिवर को कम करने में सहायक होते हैं।
- एलोवेरा: लिवर सेल्स को हेल्दी रखता है और टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है।
- तुलसी: इसमें हेपाटो प्रोटेक्टिव गुण होते हैं, जो लिवर डैमेज से बचाते हैं।
अगर आप फैटी लिवर की समस्या से जूझ रहे हैं, तो अपनी डाइट में ये सुपरफूड्स जरूर शामिल करें और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाकर लिवर को स्वस्थ रखें!













