कन्नौज: आतिशबाजी गोदाम में लगी आग, रुक रुक कर होते रहे धमाके, गेट दूर जा गिरा
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज(bne)सौरिख थाना क्षेत्र में आतिशबाजी गोदाम में भीषण आग लग गई। खरपतवार में लगी आग की चिंगारी से लगी आग से गोदाम में विस्फोट होने लगे। धमाकों की आवाज से आसपास का इलाका दहल गया। खेतों में बने आतिशबाजी गोदाम में दीवारें ढह गईं। गोदाम का गेट 50 मीटर दूर जा गिरा। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने सबमर्सिबल से पानी डालकर आग बुझाई।
घटना नगरिया तालपार गांव की है। रामसरन के खेत में स्थित पक्की कोठरी में फजले रसूल और रशीद की आतिशबाजी गोदाम थी। शाम साढ़े 6 बजे पास के खेत में जली खरपतवार की चिनगारी गोदाम तक पहुंच गई। इससे गोदाम में जोरदार विस्फोट शुरू हो गए। विस्फोट से गोदाम की दीवारें गिर गईं।
आग की चपेट में पास के खेत में रखा गेहूं भी आ गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इस बीच सबमर्सिबल और ट्यूबवेल से पानी की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे में सुखलाल का एक बीघा गेहूं जलकर नष्ट हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम छिबरामऊ ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी, तहसीलदार अवनीश कुमार, थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा और लेखपाल औरंगजेब मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने नुकसान का आकलन किया।
आग देखकर ग्रामीण पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। आतिशबाजी गोदाम में आग लगते ही विस्फोट शुरू हो गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। सूचना के एक घंटे बाद साढ़े सात बजे फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची, तब तक ग्रामीणों ने सबमर्सिबल चलाकर गोदाम और खेत में लगी आग पर काबू पा लिया।













