बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल हामिद लुंगी पहनकर रातों-रात देश छोड़कर थाईलैंड भागे!
हत्या मामले में सह-आरोपी पूर्व राष्ट्रपति के अचानक फरार होने से हड़कंप, अधिकारियों पर गिरी गाज, जांच कमेटी गठित
बांग्लादेश की राजनीति में एक बार फिर बड़ा धमाका हुआ है। देश के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद ने रविवार तड़के सुबह 3 बजे ढाका अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से थाई एयरवेज की फ्लाइट पकड़कर अचानक थाईलैंड का रुख कर लिया। चौंकाने वाली बात यह रही कि वो लुंगी पहने ही फ्लाइट में सवार हो गए, जब अधिकांश देशवासी गहरी नींद में सो रहे थे।
उनके देश छोड़ने की खबर मिलते ही बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में हड़कंप मच गया। कई पुलिस अधिकारियों को निलंबित और स्थानांतरित कर दिया गया है। साथ ही, शिक्षा सलाहकार सीआर अबरार के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया गया है।
81 वर्षीय अब्दुल हामिद पर 2024 में शेख हसीना विरोधी आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों पर गोली चलवाने और हत्या के एक मामले में सह-आरोपी होने का आरोप है। उनके साथ ही शेख हसीना, उनकी बहन शेख रेहाना, बेटा सजीब वाजेद जॉय और बेटी साइमा वाजेद भी आरोपी बनाए गए हैं।
हालांकि हामिद के परिवार का दावा है कि वह अपने भाई और बहनोई के इलाज के लिए गए हैं, लेकिन राजनीतिक विरोधियों का कहना है कि यह सीधा-सादा ‘भाग जाना’ है ताकि वे अदालत और कानून से बच सकें।
बहरहाल, इस घटना ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की नींद उड़ा दी है और राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई है।













