कन्नौज: अखिलेश के बयान पर पूर्व सांसद का फिर पलटवार
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश यादव ने हाल ही में कहा था कि पंडितों ने छत्रपति शिवाजी महाराज का राज तिलक उल्टे पैर के अंगूठे से किया था। इस बयान पर सुब्रत पाठक ने एक वीडियो जारी किया है।
सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव से सवाल किया कि क्या वे ऑस्ट्रेलिया से इतिहास पढ़कर आए हैं। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या हिंदू महापुरुषों का अपमान करना ही उनका काम रह गया है।
पूर्व सांसद ने कहा कि अखिलेश यह भी बताएं कि उनके पिता मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया दक्षिण भारत के पंडितों ने अपने हाथों से की थी या पैर के अंगूठे से।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और भाजपा के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक के बीच पहले भी इस तरह की तीखी बयानबाजी और
आरोप-प्रत्यारोप सुनने को मिल चुके हैं। हालांकि दोनों नेताओं के बीच इस तरह की बयानबाजी से कन्नौज का सियासी पारा हमेशा चढ़ा रहता है।













