चीन में कुदरत का कहर: तूफान से पलटीं चार नावें, 9 की मौत, 1 लापता
चीन में कुदरत का कहर: तूफान से पलटीं चार नावें, 9 की मौत, 1 लापता
गुइझोउ प्रांत में वू नदी में बड़ा हादसा, 80 से अधिक लोग गिरे नदी में; राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने जताया शोक, राहत कार्य जारी
दक्षिण-पश्चिमी चीन के गुइझोउ प्रांत में तेज तूफान ने कहर बरपाया। वू नदी में रविवार दोपहर अचानक आई तेज हवाओं के चलते चार पर्यटक नौकाएं पलट गईं। इस दर्दनाक हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता है। हादसा उस वक्त हुआ जब सैकड़ों सैलानी पांच दिवसीय राष्ट्रीय अवकाश के दौरान गुइझोउ के दर्शनीय स्थलों का आनंद ले रहे थे।
सरकारी प्रसारक सीसीटीवी के मुताबिक, लगभग 80 लोग नदी में गिर गए। पहले दो नावों के पलटने की खबर थी, लेकिन बाद में पुष्टि हुई कि कुल चार नावें दुर्घटना की शिकार हुईं। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बाकी दो नावों पर कितने लोग सवार थे। दो नावों में करीब 40-40 लोग सवार थे, हालांकि नावों पर क्षमता से अधिक भार नहीं था।
हादसे के दौरान नदी में अचानक तूफान आया और घना कोहरा छा गया, जिससे दृश्यता खत्म हो गई। कई लोग तैरकर सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन कई इसकी चपेट में आ गए। वू नदी यांग्त्जी की प्रमुख सहायक नदी है और इसका इलाका प्राकृतिक सुंदरता के कारण पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है।
राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और लापता लोगों की तलाश एवं घायलों के इलाज के लिए हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि छुट्टियों के दौरान भीड़, सुरक्षा उपायों की अनदेखी और खराब मौसम ऐसे हादसों का बड़ा कारण बनते हैं।