कर्नाटक का छुपा खजाना: कुंदाद्री हिल्स, जहां प्रकृति और एडवेंचर का संगम होता है
मार्च में घूमने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन, खूबसूरत नज़ारे और शांति से भरपूर है यह जगह
कर्नाटक की खूबसूरती सिर्फ कूर्ग, गोकर्ण या हम्पी तक ही सीमित नहीं है। इस राज्य में कई ऐसी जगहें हैं, जो कम मशहूर होने के बावजूद अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांति के लिए जानी जाती हैं। ऐसी ही एक जगह है कुंदाद्री हिल्स, जो प्रकृति प्रेमियों और एडवेंचर के शौकीनों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है।
कुंदाद्री हिल्स कहां है?
यह खूबसूरत हिल स्टेशन कर्नाटक के शिमोगा जिले में स्थित है और पश्चिमी घाट की पहाड़ियों का हिस्सा है। इसकी दूरी:
✔ बेंगलुरु से – 237 किमी
✔ उडुपी से – 79 किमी
✔ चिकमंगलूर से – 113 किमी
क्या है कुंदाद्री हिल्स की खासियत?
समुद्र तल से 800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह हिल्स घने जंगलों, झीलों और ऊंची-ऊंची पहाड़ियों से घिरी हुई है। यहां से अरब सागर की झलक भी देखने को मिलती है, जिससे इसका मौसम सालभर सुहावना रहता है।
✔ एडवेंचर का परफेक्ट स्पॉट – यह जगह ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैंपिंग के लिए जानी जाती है। पहाड़ी रास्तों पर ट्रैकिंग करते हुए आप मंत्रमुग्ध कर देने वाले नजारों को कैमरे में कैद कर सकते हैं।
✔ प्राकृतिक सुंदरता – हरियाली से भरपूर यह जगह शांति और ताजगी से भरपूर वातावरण देती है।
✔ शुद्ध और शांत वातावरण – भीड़-भाड़ से दूर, यह जगह मानसिक सुकून के लिए बेस्ट मानी जाती है।
जैन मंदिर: आध्यात्मिक शांति का केंद्र
कुंदाद्री हिल्स न सिर्फ अपनी प्राकृतिक खूबसूरती बल्कि 17वीं शताब्दी के एक प्राचीन जैन मंदिर के लिए भी प्रसिद्ध है। यह मंदिर पार्श्वनाथ तीर्थंकर को समर्पित है और जैन धर्म के अनुयायियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है।
आसपास घूमने की शानदार जगहें
अगर आप कुंदाद्री हिल्स घूमने जाते हैं, तो इसके आसपास की ये जगहें भी जरूर एक्सप्लोर करें:
✔ अगुम्बे (18 किमी) – सूर्यास्त के शानदार नजारों के लिए फेमस।
✔ सोमेश्वर वाइल्डलाइफ सेंक्चुअरी (38 किमी) – जहां आप जंगल सफारी का मजा ले सकते हैं।
✔ श्रृंगेरी (30 किमी) – एक ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल।
क्यों जाएं कुंदाद्री हिल्स?
अगर आप शहर के शोर-शराबे से दूर किसी शांत और खूबसूरत जगह की तलाश में हैं, तो कुंदाद्री हिल्स आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां की हरियाली, झरने, पहाड़ और रोमांचक एडवेंचर एक्टिविटी आपकी ट्रिप को यादगार बना देंगे।