इजरायल की संसद में बवाल! नेतन्याहू सरकार पर लूट का आरोप, सड़कों पर उग्र प्रदर्शन
इजरायल की संसद में बवाल! नेतन्याहू सरकार पर लूट का आरोप, सड़कों पर उग्र प्रदर्शन
बजट पेश होते ही विपक्ष का हंगामा, गाजा पर हमले के बीच नेतन्याहू पर बढ़ा दबाव
इजरायल में राजनीतिक और सैन्य मोर्चे पर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ संसद में विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया, तो वहीं सड़कों पर हजारों प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को वॉटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा।
विपक्ष ने नेतन्याहू सरकार को बताया ‘सबसे बड़ा लुटेरा’
इजरायली संसद में बजट पेश होते ही विपक्षी नेता यायर लापिद ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए इसे ‘देश के इतिहास का सबसे बड़ा लुटेरा’ करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार मध्यवर्गीय नागरिकों की कमाई और भविष्य को लूट रही है।
- सांसदों ने संसद में 59 नंबर के बोर्ड लहराए, जो गाजा में फंसे बंधकों की संख्या दर्शाता है।
- विपक्ष का आरोप है कि सरकार लोगों से टैक्स लेकर सेना पर खर्च कर रही है, लेकिन देश के नागरिकों की चिंता नहीं कर रही।
गाजा पर तबाही, हमास के खिलाफ इजरायल का नया प्लान
दूसरी ओर, इजरायल ने गाजा में हमले और तेज कर दिए हैं।
- रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ ने हमास के खिलाफ नए सैन्य अभियान को मंजूरी दे दी है।
- आईडीएफ की वायु सेना हमास के ठिकानों को चुन-चुनकर तबाह कर रही है।
- गाजा में लगातार हो रहे हमले और बढ़ते मौत के आंकड़ों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विरोध बढ़ता जा रहा है।
ड्रोन से ड्रग्स तस्करी नाकाम
इजरायली सेना ने दावा किया है कि आज सुबह मिस्र से इजरायल में 50 किलोग्राम ड्रग्स की तस्करी की कोशिश की गई थी, जिसे ड्रोन की मदद से नाकाम कर दिया गया। होम फ्रंट कमांड की 991वीं रिजर्व बटालियन ने सीमा पार कर रहे इस ड्रोन को पहचानकर मार गिराया।
नेतन्याहू की कुर्सी पर संकट! क्या जल्द होंगे चुनाव?
सरकार पर जनता और विपक्ष दोनों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। गाजा में बढ़ते हमले, प्रदर्शनकारियों का आक्रोश और विपक्ष की तीखी आलोचना ने नेतन्याहू सरकार को मुश्किल में डाल दिया है। अब सवाल यह है कि क्या इजरायल में जल्द चुनाव होंगे, या फिर नेतन्याहू किसी तरह इस संकट से निकलने में कामयाब होंगे?













