नेपाल सीमा से सटे क्षेत्र में पट्टे की जमीन पर बनी मस्जिद को मिली नोटिस तो खुद ही तोड़ने लगे बनवाने वाले!
योगी इफेक्ट-
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।भारत-नेपाल सीमा से सटे पीलीभीत जिले में नेपाल सीमा से 10 किलोमीटर के दायरे में गांव भरतपुर में उपनिवेशन की जमीन पर मस्जिद बना होने की शिकायत अफसरों को मिली थी। जांच में शिकायत सही पाई गई। इस पर प्रशासन ने पांच पट्टेदारों और एक प्रधान को नोटिस दिया था। उसके बाद पांचो पट्टेदार और प्रधान ने खुद ही मस्जिद को ढहाना शुरू कर दिया।हालांकि प्रशासन ने कुछ दिन पहले इन सभी संचालकों को मस्जिद ढहाने का नोटिस देकर 14 दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा था। शासन ने बंजर, तालाब, नवीन परती की जमीन सहित अन्य जमीनों पर अतिक्रमण, धार्मिक स्थल बने होने की रिपोर्ट तलब की है। इसको लेकर पूरनपुर तहसील क्षेत्र में लेखपालों से उनके हल्का की रिपोर्ट तलब की जा रही है।
हजारा थाना क्षेत्र में नेपाल सीमा से 10 किलोमीटर के दायरे में गांव भरतपुर में उपनिवेशन की जमीन पर मस्जिद बने होने की जानकारी हाल ही में नेपाल सीमा पर पहुंचे अफसरों को मिली थी। मामले की जांच राजस्व टीम को सौंपी गई। जांच में उपनिवेशन की जमीन पर मस्जिद का निर्माण होना पाया गया। वहां नमाज भी अदा की जा रही थी।तहसीलदार हबीबउर रहमान ने बताया था कि उपनिवेशन की जमीन पर दशकों पूर्व लोगों को पट्टे किए गए थे। जमीन पर नियमानुसार खेती होनी चाहिए थी। मगर पांचों पट्टेदारों ने शर्तों का उल्लंघन कर जमीन पर मस्जिद बना ली।प्रधान शमशेर ने बताया कि मस्जिद का कुछ हिस्सा तोड़ दिया गया है। अभी यह एक पट्टेदार ने तोड़ा है। नोटिस मिलते ही मस्जिद पर होने वाली गतिविधियां भी बंद करा दी गईं थीं। तहसीलदार हबीबउर रहमान ने बताया कि राजस्व कर्मियों को गांव भेजकर मस्जिद ढहाए जाने के बारे में जांच करा रहे हैं”













