ईशान किशन की गर्लफ्रेंड कौन? मिलिए अदिति हुंडिया से – फैशन और ग्लैमर की रानी!
क्रिकेट और ग्लैमर का कनेक्शन! ईशान किशन और अदिति हुंडिया की लव स्टोरी पर बढ़ी अटकलें
आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रहे ईशान किशन मैदान पर जितने चर्चित हैं, उतनी ही सुर्खियाँ उनकी पर्सनल लाइफ भी बटोर रही है। अफवाहों की मानें तो ईशान किशन और मशहूर मॉडल अदिति हुंडिया के बीच कुछ खास चल रहा है! सोशल मीडिया पर उनकी बातचीत और अदिति की उपस्थिति को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्सुकता है।
आईपीएल के स्टैंड से चीयर करती दिखीं अदिति!
अदिति हुंडिया को आईपीएल मैचों के दौरान स्टेडियम में ईशान किशन के लिए चीयर करते हुए देखा गया है। वायरल तस्वीरों और वीडियो ने इन अफवाहों को और हवा दे दी है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, ईशान और अदिति ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन फैंस की मानें तो ये जोड़ी पहले से ही ‘पावर कपल’ का दर्जा हासिल कर चुकी है।
कौन हैं अदिति हुंडिया?
अदिति हुंडिया न केवल एक सफल मॉडल हैं, बल्कि वह मिस इंडिया प्रतियोगिता की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं। इसके अलावा, वह ‘लेबल अदिति हुंडिया’ नामक फैशन ब्रांड की संस्थापक हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, जिसमें 2.87 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स शामिल हैं।
ईशान किशन का आईपीएल धमाका!
वहीं, क्रिकेट की दुनिया में ईशान किशन भी सुर्खियों में हैं। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा। उनकी दमदार बल्लेबाजी से टीम को लगातार जीत मिल रही है।
अब सवाल ये है कि क्या क्रिकेट और ग्लैमर का ये कॉकटेल सच में एक खूबसूरत लव स्टोरी में बदलने वाला है, या ये सिर्फ एक अफवाह भर है? फैंस को बस उस पल का इंतजार है जब यह जोड़ी खुद इस राज़ से पर्दा हटाएगी!












