इजराइली वायुसेना का सीरिया पर बड़ा वार: राष्ट्रपति भवन के पास बमबारी, सांप्रदायिक हिंसा की चेतावनी के बाद कार्रवाई
इजराइली वायुसेना का सीरिया पर बड़ा वार: राष्ट्रपति भवन के पास बमबारी, सांप्रदायिक हिंसा की चेतावनी के बाद कार्रवाई
ड्रूज समुदाय और सरकार समर्थक लड़ाकों के बीच झड़पों के बाद इजराइल ने सीरिया को दी थी चेतावनी, दमिश्क के ‘पीपुल्स पैलेस’ के नजदीक हुआ हवाई हमला
शुक्रवार तड़के इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में राष्ट्रपति भवन ‘पीपुल्स पैलेस’ के पास जोरदार हवाई हमला किया। यह हमला ऐसे समय पर हुआ है जब सीरिया के दक्षिणी हिस्सों में ड्रूज अल्पसंख्यक समुदाय और सरकार समर्थक लड़ाकों के बीच हिंसक झड़पें हो रही थीं। इन झड़पों में अब तक दर्जनों लोग हताहत हो चुके हैं।
इजराइली सेना ने इस हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि उनके लड़ाकू विमानों ने दमिश्क में राष्ट्रपति हुसैन अल-शरा के आवास के पास टारगेट किया। हालांकि सेना ने इस ऑपरेशन से जुड़े ज्यादा विवरण साझा नहीं किए। इससे कुछ ही घंटे पहले इजराइल ने सीरियाई प्रशासन को चेतावनी दी थी कि वे ड्रूज समुदाय के गांवों की ओर कोई कदम न बढ़ाएं।
सीरिया की सरकारी मीडिया ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह राजधानी के ऊपर स्थित एक पहाड़ी क्षेत्र में हुआ, जहां राष्ट्रपति भवन स्थित है। ड्रूज समुदाय एक अल्पसंख्यक धार्मिक समूह है, जिसकी वैश्विक आबादी लगभग 10 लाख है, जिनमें से करीब आधे सीरिया में रहते हैं।
इस हमले को इजराइल की ओर से एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है, जो क्षेत्रीय तनाव को और बढ़ा सकता है।













