इजराइली हमलों से दहला गाजा, स्कूल और घरों पर बमबारी में 100 फलस्तीनी मारे गए
हमलों में 14 बच्चे और 5 महिलाएं भी शामिल, उत्तरी गाजा में बढ़ी तबाही, इजराइल ने चेताया – ‘अब और तेज़ होगी कार्रवाई’
गाजा पट्टी एक बार फिर इजराइली हमलों से दहल उठी। बृहस्पतिवार को हुए हवाई हमलों में कम से कम 100 फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई, जिनमें 14 बच्चे और 5 महिलाएं भी शामिल हैं। यह जानकारी फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता जहेर अल-वाहिदी ने दी।
बताया गया कि मारे गए लोगों में 27 वे नागरिक थे जिन्होंने उत्तरी गाजा के तुफ्फाह इलाके के एक स्कूल में शरण ले रखी थी। इस स्कूल से बड़ी संख्या में शव बरामद किए गए हैं, जबकि 70 से अधिक घायल हैं जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
गाजा शहर के निकटवर्ती हिजाय्याह इलाके में हुए हमलों में 30 से अधिक लोगों की जान गई। अहली अस्पताल के रिकॉर्ड्स के हवाले से यह आंकड़ा सामने आया है।
उधर, इजराइली सेना ने हमास पर दबाव बढ़ाने के लिए हमलों को और तेज़ करने की बात कही है। सेना ने उत्तरी गाजा के निवासियों को चेतावनी दी है कि वे जल्द से जल्द पश्चिमी गाजा की ओर शरण लें, क्योंकि अगली कार्रवाई “बेहद आक्रामक” होने वाली है।
लोगों में अफरातफरी का माहौल है। कई फलस्तीनी पैदल निकलते दिखे, कुछ ने सामान पीठ पर लाद रखा था, तो कुछ खच्चर गाड़ियों का सहारा ले रहे थे। गाजा में मानवीय संकट और भी गहरा होता जा रहा है।













