बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के चौहान ढाबा के पास एक तेज रफ्तार रॉन्ग साइड ट्रैक्टर और टेंपो की टक्कर हो गई। इस हादसे में टेंपो सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
नेशनल हाइवे के सर्विस लेन पर सवारियां लेकर एक आटो छिबरामऊ से गुरसहायगंज की ओर जा रहा था, तभी चौहान ढाबा के पास रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रैक्टर ने उसमें टक्कर मार दी।
हादसे के बाद मिट्टी खनन में लगा ट्रैक्टर छोड़कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल टेंपो सवारों को तत्काल छिबरामऊ के सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में कन्हैया पुत्र अनिल प्रकाश निवासी लक्षीराम नगरा, शीशराम पुत्र भीकम निवासी शंकरपुर विशुनगढ़, अनीता देवी पत्नी राजवीर निवासी इंद्रानगर छिबरामऊ, प्रतिभा पुत्र पुत्ता सिंह निवासी हाथिन और अजय पुत्र राजेश निवासी शिवराज जिला कानपुर नगर शामिल हैं।
छिबरामऊ के 100 शैय्या अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया गया कि क्षेत्र में धड़ल्ले से मिट्टी खनन हो रहा। यहां दिन भर ट्रैक्टर मिट्टी लादकर दौड़ते रहते हैं। कई ट्रैक्टरों में तो साउंड तेज बज रहा होता है, जिससे उनके ड्राइवरों को दूसरे वाहनों के हॉर्न बजी नहीं सुनाई देते। खनन के काम में लगे अधिकांश ड्राइवर अक्सर डीजल बचाने के लिए रॉन्ग साइड से ट्रैक्टर चलाते हैं।
Post Views: 9










