आपकी पूंजी आपका अधिकार अभियान से लाभान्वितों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। भारत सरकार के महत्वाकांक्षी “आपकी पूँजी–आपका अधिकार” अभियान के तहत आज विकास भवन स्थित हर्षवर्धन सभागार में एक व्यापक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिले के विभिन्न बैंकों, बीमा कंपनियों, म्यूचुअल फंड संस्थानों, एनबीएफसी तथा अन्य वित्तीय संस्थानों के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़े पैमाने पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य वर्षों से निष्क्रिय पड़े बैंक खाते, बीमा दावे, म्यूचुअल फंड यूनिट्स, पीएफ एवं अन्य वित्तीय परिसंपत्तियों की वास्तविक आधिकारिक दावेदार की पहचान कर उन्हें उनकी अपनी पूंजी पुनः लौटाना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री तथा विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी ने संयुक्त रूप से शिविर का उद्घाटन किया।
अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि कि जनपद में संचालित इस अभियान के अंतर्गत अब तक 236,794 खातों की कुल राशि 59 करोड़ 23 लाख रुपये की धनराशि उनके वैध लाभार्थियों को वापस दिलाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि “आपकी पूँजी, आपका अधिकार” केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि नागरिकों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने का सशक्त प्रयास है। कई परिवार अनभिज्ञता के कारण वर्षों तक अपनी ही पूंजी से वंचित रहते हैं। यह अभियान ऐसे सभी पात्र लाभार्थियों तक उनकी पूंजी पहुंचाने के लिए सरकार का गंभीर और संवेदनशील प्रयास है।शिविर में अग्रणी जिला प्रबंधक अमरेन्द्र कुमार ने संचालन करते हुए बताया कि आज आयोजित इस विशेष शिविर में विभिन्न वित्तीय संस्थानों द्वारा लगभग 1,000 निष्क्रिय खातों को पुनर्जीवित करने तथा उनके करीब 7 करोड़ रुपये उनके वास्तविक दावेदारों को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया की जा रही है, जिससे लाभान्वितों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे। उन्होंने कहा कि समन्वित प्रयासों से जनपद में बड़े पैमाने पर निष्क्रिय खातों की पहचान की जा रही है और लाभार्थियों को उनकी पूंजी बिना किसी जटिलता के उपलब्ध कराई जा रही है।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि नागरिक उद्गम पोर्टल के माध्यम से भी अपनी निष्क्रिय पूंजी—जैसे बैंक बैलेंस, बीमा राशि, म्यूचुअल फंड यूनिट्स, पीएफ, एनपीएस अथवा डाकघर खातों की जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन दावा प्रस्तुत कर सकते हैं।
जिलाधिकारी ने सभी बैंकिंग एवं वित्तीय संस्थानों को निर्देशित किया कि इस अभियान को प्राथमिकता देते हुए अधिक से अधिक दावों का निस्तारण सुनिश्चित करें और जनता को इस प्रक्रिया की सहज एवं स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराएं।
शिविर में डी.डी.ओ. नरेंद्र देव द्विवेदी, डीसीएनआरएलएम राजकुमार लोधी, उपायुक्त उद्योग धनंजय सिंह, मत्स्य अधिकारी अजय सिंह सहित अन्य अधिकारीगण, तथा सभी बैंक एवं वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Post Views: 16










