बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह समेत कई नेता हुए शामिल
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। मुक्ता काशी मंच रोमा स्मारक में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की स्मृति में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी और समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने अपने दादा और पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि बाबूजी ने राम मंदिर निर्माण के लिए मुख्यमंत्री पद का त्याग कर दिया था।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुईं उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के त्याग और पार्टी के प्रति उनके कठोर परिश्रम को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इस कार्यक्रम का आयोजन समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय राजनीति में बाबूजी के अतुलनीय योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सभी मिलकर उनके बताए मार्ग पर चलकर उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का प्रयास करेंगे।
इस मौके पर भाजपा के तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत, जिलाध्यक्ष वीरसिंह भदौरिया, आईटी सेल जिलाध्यक्ष अभिषेक पांडेय आजाद समेत कई अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post Views: 6










