कन्नौज(UP) लाठी लेकर देसी शराब के ठेके पर जमा हुई महिलाएं, शराबियो को सिखाया सबक
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज(BNE)सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित सलेमपुर तारा बांगर गांव की महिलाओं ने शराब ठेके के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना है कि यह ठेका बस्ती के बीच स्थित है।
प्राचीन बाबा विश्वनाथ मंदिर से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित इस देशी शराब के ठेके से आस-पास की महिलाएं परेशान हैं। ठेका 24 घंटे खुला रहता है। शराबी लोग मंदिर आने-जाने वाली महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं।
स्थानीय महिलाओं ने बताया कि शराब पीकर लोग दिन-रात हंगामा करते हैं। स्कूल जाने वाली छात्राओं को भी शराबियों की हरकतों का सामना करना पड़ता है। बड़े-बुजुर्ग और युवा हर समय नशे में धुत रहते हैं।
महिलाओं ने इस समस्या को लेकर कई बार जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। ऑनलाइन शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है, तो वे खुद लाठी लेकर ठेका बंद करवाएंगी।










