कन्नौज: भीषण अग्नि काण्ड पर एक घण्टे में पाया काबू, तत्काल सहायता और राहत राशि भी दे दी
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज(BNE)शनिवार को जनपद की तहसील सदर कन्नौज के विकास खंड गुगरापुर के राजस्व ग्राम चौरा चांदपुर बांगर के मजरे नेवादा में अचानक भीषण आग लग गई l जिसपर प्रशासन ने बिना देरी के तत्काल नियंत्रण करते हुए, अग्निशमन दल द्वारा 1 घंटे के भीतर काबू पा लिया गया l उपजिलाधिकारी व प्रशासन की टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया।
आज पुन: उपजिलाधिकारी सदर नवनीता राय ने आग से हुए नुकसान का घटनास्थल पर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि आग से किसी भी प्रकार की जान हानि नहीं हुई है। कहा कि इस दुर्घटना में जो 12 परिवार प्रभावित हुए है उनको तत्काल राशन व भोजन, पानी आदि की तत्काल व्यवस्था करा दी गई है। आग अनावासीय स्थानों पर लगी थी, जिससे गोबर के उपले, छप्पर व भूसा इत्यादि से जल गये। इस दौरान 3 गाय व 1 बछड़ा आग की चपेट में आए थे जिन्हें तत्काल पशु विभाग की मोबाइल टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर इलाज मोहिया कराया गया l
इस दौरान तहसीलदार सदर अभिनव वर्मा, नायब तहसीलदार जलालाबाद राकेश कुशवाहा सहित अन्य संबधित उपस्थित रहे l
चौबीस घण्टे में दी आर्थिक सहायता राशि
आज तहसील सदर के ग्राम कासिमपुर में शनिवार देर शाम हुए अग्निकांड से पीड़ित सुनीता पत्नी रामाधार को 24 घंटे के भीतर आर्थिक सहायता प्रदान की गई। आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रमाण पत्र भाजपा जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदोरिया तथा उप जिलाधिकारी सदर नवनीता राय द्वारा प्रदान किया गया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान, तथा भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री योगेंद्र भदौरिया तथा नायब तहसीलदार कन्नौज भरत कुमार मौर्या भी उपस्थित रहे