LUCKNOW :अक्षय तृतीया से जन्मभूमि मंदिर में प्रभु राम के साथ पूरे परिवार का दर्शन होगा!

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। अयोध्या स्थित श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में एक और ऐतिहासिक और भव्य आयोजन की तैयारियां जोरों पर है। 22 जनवरी 2024 को बालक राम की प्राण प्रतिष्ठा ने भक्तों को भावविभोर कर दिया था, अब 2025 में राम दरबार की स्थापना के साथ राम मंदिर भव्यता के एक नए अध्याय की ओर बढ़ रहा है।राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय के अनुसार, अक्षय तृतीया (30 अप्रैल 2025) को शुभ मुहूर्त में राम दरबार सहित परकोटे के सात मंदिरों की मूर्तियों की स्थापना की जाएगी। ये सभी मूर्तियां सफेद मकराना मार्बल से बनी हैं और अत्यंत भव्य हैं।मूर्ति स्थापना के बाद, जून माह में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें मुख्य मंदिर के राम दरबार के साथ-साथ परकोटे के 6 अन्य मंदिरों की मूर्तियों को प्राण प्रतिष्ठित किया जाएगा। इस महोत्सव में सभी ट्रस्टों और श्रद्धालुओं की उपस्थिति रहने की उम्मीद है।
इस आयोजन के बाद श्रद्धालु अब राम जी के साथ-साथ माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान जी सहित पूरे राम परिवार के दर्शन एक ही परिसर में कर सकेंगे।इस आयोजन से राम मंदिर ट्रस्ट भक्तों के लिए एक भावनात्मक और आध्यात्मिक अनुभव बनाने जा रहा है।राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि सभी प्रमुख मूर्तियों जैसे शेषावतार मंदिर, लक्ष्मण जी, अगस्त ऋषि, निषादराज, अहिल्या और शबरी की प्रतिमाएं लगभग बन चुकी हैं। 15 अप्रैल के बाद इन मूर्तियों को जयपुर से अयोध्या लाने का कार्य शुरू हो जाएगा। कुल 18 मूर्तियां लाई जाएंगी। राम मंदिर परिसर का परकोटा क्षेत्र, जहां सप्त मंदिर स्थित हैं, अब भक्तों की आस्था का नया केंद्र बनने जा रहा है। यहां विविध पात्रों और भक्तों की मूर्तियां स्थापित होंगी। जो रामायण की भावनात्मक और भक्ति से भरी गाथाओं को जीवंत करेंगी।













