——
दौड़, रस्सी कूद, गोला फेंक, रस्सा-कशी, गिल्ली-डंडा, बैडमिंटन एवं कैरम प्रतियोगिता हुई सम्पन्न
——
लखनऊ :(BNE) प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से राजभवन में आयोजित परंपरागत खेल प्रतियोगिता 2025-26 के अंतर्गत 15 वें दिन आज विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ संपन्न हुईं। आज महिला वर्ग की दौड़, रस्सी कूद, गोला फेंक, रस्सा-कशी, गिल्ली-डंडा, बैडमिंटन एवं कैरम जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। इन खेलों में प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ सहभागिता की।
राजभवन में आयोजित इन खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से परंपरागत खेलों के संरक्षण, स्वस्थ जीवनशैली के प्रसार तथा सकारात्मक एवं सक्रिय वातावरण निर्माण की दिशा में सार्थक पहल की गई। दौड़, रस्सी कूद एवं गोला फेंक जैसे खेल शारीरिक क्षमता, सहनशक्ति एवं संतुलन को बढ़ाते हैं, जबकि रस्सा-कशी सामूहिक सहयोग की भावना को सुदृढ़ करती है। गिल्ली-डंडा जैसे पारंपरिक खेल त्वरित निर्णय क्षमता एवं समन्वय विकसित करते हैं। बैडमिंटन एवं कैरम एकाग्रता, रणनीति एवं मानसिक सतर्कता को प्रोत्साहित करते हैं।
इस अवसर पर राजभवन के अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
Post Views: 12










