कन्नौज में दो साल पुराने लूटकांड में पुलिस अब करेगी पूछताछ
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। चर्चित पूर्व सपा नेता नवाब सिंह यादव और उनके भाई नीलू की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रहीं है। पुलिस ने दो साल पुराने लूटकांड में रिमांड याचिका कोर्ट में दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकृत कर लिया। पुलिस अब दोनों भाइयों को जेल से लाकर पूछताछ कर सकेगी।
जनपद न्यायालय की एंटी डकैती कोर्ट ने पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव और उनके भाई के खिलाफ पुलिस की 14 दिन की रिमांड याचिका स्वीकार कर ली है। ऐसे में पुलिस अब उन्हें जेल से लाकर मामले की पूछताछ कर सकेगी। इन दिनों नवाब सिंह यादव बांदा जेल और उनका भाई नीलू यादव कौशाम्बी जेल में बन्द हैं। जहां से पुलिस उनको लेकर कन्नौज आएगी। एसपी बिनोद कुमार ने बताया कि रिमांड याचिका मंजूर हो गई है।
नवाब और नीलू समेत उनके कई गुर्गों पर देवधरापुर गांव स्थित ईंट भट्ठे पर हमला कर लूटपाट व कब्जा करने का आरोप है। जिसकी रिपोर्ट छिपट्टी मोहल्ला निवासी विशाल यादव ने दर्ज कराई थी। इस मामले में नवाब सिंह यादव, वीरपाल उर्फ नीलू, सचिन यादव, सुरजीत यादव, प्रदीप यादव, विराट मौर्य और शिवम दुबे के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जब 13 अज्ञात लोग भी शामिल हैं। जिसमें सुरजीत यादव और विराट मौर्य को एक सप्ताह पहले पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेजा था जबकि सचिन यादव, प्रदीप यादव और शिवम दुबे की पुलिस तलाश कर रही है।
लूटी हुई बाइक बरामद करना चुनौती
एफआईआर में लिखाया गया कि हमला कर ईंट भट्ठे पर लूटपाट करने वालों ने करीब 15 लाख रुपए कीमत का सामान लूटा था, इसके साथ ही काले रंग की पल्सर बाइक भी लूट ले गए था। जिसका अब तक कहीं पता नहीं चल सका। अब ये बाइक बरामद करना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है।
Post Views: 5










