अमेरिका को सबक सिखाने की तैयारी! कनाडा ने कहा- जब तक सम्मान नहीं, तब तक शुल्क नहीं
अमेरिका को सबक सिखाने की तैयारी! कनाडा ने कहा- जब तक सम्मान नहीं, तब तक शुल्क नहीं
ट्रंप की व्यापारिक सख्ती पर कार्नी का पलटवार, बोले- कनाडाई श्रमिकों के खिलाफ हमला बर्दाश्त नहीं
कनाडा के अगले प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने साफ कर दिया है कि जब तक अमेरिका मुक्त व्यापार के लिए प्रतिबद्ध नहीं होता और सम्मान नहीं दिखाता, तब तक उनकी सरकार शुल्क जारी रखेगी। यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा से आयातित इस्पात और एल्युमीनियम उत्पादों पर शुल्क बढ़ाने की घोषणा के बाद आया है।
ट्रंप ने मंगलवार को इन उत्पादों पर सीमा शुल्क को 25% से बढ़ाकर 50% करने की घोषणा की, जो बुधवार से लागू होगा। अमेरिकी सरकार का कहना है कि यह कदम कनाडा के ओंटारियो प्रांत द्वारा अमेरिका को बेची जाने वाली बिजली की कीमतों में वृद्धि के जवाब में उठाया गया है।
मार्क कार्नी, जो जल्द ही जस्टिन ट्रूडो की जगह लेंगे, ने इस फैसले को कनाडा के श्रमिकों, परिवारों और व्यवसायों पर हमला बताया। उन्होंने कहा, “हमारी प्रतिक्रिया अमेरिका में अधिकतम असर डालेगी, जबकि कनाडाई नागरिकों को इसका न्यूनतम नुकसान होगा। साथ ही, प्रभावित श्रमिकों का पूरा समर्थन किया जाएगा।”
इस ताजा विवाद के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच व्यापार युद्ध और गहराने की संभावना बढ़ गई है। अब देखना होगा कि कनाडा अपने जवाबी कदम में क्या रणनीति अपनाता है।