बारिश, रेड कार्पेट और फिर घुटनों पर बैठे अल्बानियाई PM! मेलोनी के स्वागत का ये अंदाज सोशल मीडिया पर छाया
बारिश, रेड कार्पेट और फिर घुटनों पर बैठे अल्बानियाई PM! मेलोनी के स्वागत का ये अंदाज सोशल मीडिया पर छाया
यूक्रेन संकट के बीच यूरोपीय समिट में दिखा दोस्ताना अंदाज, एडी रामा ने मेलोनी को घुटनों के बल बैठकर किया सलाम
अल्बानिया में चल रहे यूरोपीय नेताओं के शिखर सम्मेलन में एक दिलचस्प दृश्य ने सबका ध्यान खींच लिया। अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी का स्वागत बारिश और रेड कार्पेट के बीच घुटनों पर बैठकर किया। इस अनोखे अंदाज ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है।
हालांकि यह पहला मौका नहीं था जब रामा ने मेलोनी का यूं अभिनंदन किया हो। इससे पहले जनवरी में अबू धाबी में हुए वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी समिट में भी जब मेलोनी अपना 48वां जन्मदिन मना रही थीं, तब रामा ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी थी। उन्होंने घुटनों पर बैठकर “तांती औगुरी” (जन्मदिन मुबारक) गाया और एक खास स्कार्फ गिफ्ट किया जिसे एक इतालवी डिजाइनर ने तैयार किया था जो अब अल्बानिया में रहता है।
मेलोनी और रामा भले ही अलग-अलग राजनीतिक विचारधाराओं से आते हैं—मेलोनी इटली की दक्षिणपंथी ‘ब्रदर्स ऑफ इटली’ की नेता हैं और रामा अल्बानिया की सोशलिस्ट पार्टी से—फिर भी दोनों नेताओं के बीच मजबूत और सौहार्दपूर्ण संबंध देखने को मिलते हैं।
पिछले साल मेलोनी ने रामा के साथ मिलकर एक समझौता किया था जिसमें समुद्र के रास्ते आए प्रवासियों को अल्बानिया के डिटेंशन सेंटर्स में भेजने की योजना थी, जो कानूनी अड़चनों के कारण अब निष्क्रिय पड़ी है। इसके अलावा दोनों देशों और यूएई ने एड्रियाटिक सागर में नवीकरणीय ऊर्जा के लिए 1 अरब यूरो का समझौता भी किया है।
अल्बानियाई PM रामा का ये घुटनों वाला स्वागत न सिर्फ मेलोनी के लिए खास रहा, बल्कि यह यूरोपीय राजनीति में एक अलग ही गर्मजोशी का प्रतीक बन गया है।













