MH17 विमान हादसे के पीछे रूस! UN की एविएशन एजेंसी का बड़ा खुलासा
MH17 विमान हादसे के पीछे रूस! UN की एविएशन एजेंसी का बड़ा खुलासा
आईसीएओ ने माना—298 लोगों की जान लेने वाली त्रासदी के लिए रूस जिम्मेदार, हवाई कानून के उल्लंघन पर गंभीर टिप्पणी
संयुक्त राष्ट्र की विमानन एजेंसी इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (ICAO) ने मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट MH17 को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एजेंसी ने माना है कि जुलाई 2014 में यूक्रेन के विद्रोही कब्जे वाले डोनेट्स्क क्षेत्र में विमान को मार गिराने के लिए रूस जिम्मेदार है। इस हादसे में विमान में सवार सभी 298 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।
मॉन्ट्रियल स्थित ICAO ने सोमवार को दिए गए बयान में कहा कि ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से तथ्यों और कानूनों पर आधारित हैं। खास बात यह है कि यह पहली बार है जब ICAO की परिषद ने सदस्य देशों के विवाद पर गुण-दोष के आधार पर फैसला सुनाया है।
17 जुलाई 2014 को एम्सटर्डम से कुआलालंपुर जा रही MH17 फ्लाइट को डोनेट्स्क क्षेत्र में मिसाइल से मार गिराया गया था। यात्रियों में 189 डच नागरिक और कई ऑस्ट्रेलियाई शामिल थे, जो मेलबर्न की ओर जा रहे थे।
हालांकि उस वक्त रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया था और कहा था कि विमान को यूक्रेनी सैन्य जेट ने गिराया। लेकिन अब ICAO ने स्पष्ट कर दिया है कि रूस ने अंतरराष्ट्रीय हवाई कानूनों का उल्लंघन किया और अपने दायित्वों को निभाने में विफल रहा।













