


पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने किया जश्न में शिरकत, दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल
दिवंगत पंजाबी गायक और रैपर सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप ने सोमवार (17 मार्च) को अपना पहला जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर परिवार में खुशी का माहौल देखने को मिला। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी इस सेलिब्रेशन में शामिल हुए और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो शेयर किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में शुभदीप अपनी मां चरण कौर की गोद में बैठे नजर आ रहे हैं। परिवार के सदस्य मिलकर उनका हाथ पकड़कर केक कटवाते हैं और अंत में चन्नी खुद उन्हें केक खिलाते दिखते हैं। जन्मदिन के इस मौके पर शुभदीप ने काले रंग का कुर्ता-पायजामा और गुलाबी पगड़ी पहनी थी।
इस खास जश्न में सिद्धू मूसेवाला की यादों को भी संजोया गया। बैकग्राउंड में उनका बड़ा कटआउट लगाया गया था और पूरे स्थान को रंगीन गुब्बारों से सजाया गया था। उनके पिता बलकौर सिंह भी अपनी पत्नी और बेटे के साथ इस खुशी के पल का हिस्सा बने।
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी मौत से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी। हालांकि, उनके परिवार में नए सदस्य शुभदीप के आने से एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है।
Post Views: 13