नववर्ष की शुभकामनाओं के प्रतीक स्वरूप कर्मचारियों को ग्रीटिंग कार्ड एवं गुलाब की कलियाँ भेंट की गईं, जिससे पूरे परिसर में अपनत्व, उत्साह और पारिवारिक वातावरण का संचार हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री नायक ने कहा कि नववर्ष आत्ममंथन, सकारात्मक सोच और नए संकल्पों का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी सिंगरौली की निरंतर प्रगति और सफलता में कर्मचारियों एवं श्रमिकों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्पष्ट किया कि एनटीपीसी में सुरक्षा (सेफ्टी) सर्वोपरि है और यही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता भी है। सुरक्षित कार्य संस्कृति, टीम भावना और सामूहिक प्रयासों के साथ आने वाला वर्ष और भी अधिक उपलब्धियों से परिपूर्ण होगा।
सुरक्षा के प्रति जागरूकता को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से इस अवसर पर सुरक्षा क्विज़ का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों एवं श्रमिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सुरक्षा के प्रति अपने ज्ञान एवं सजगता का परिचय दिया।
यह कार्यक्रम 01 जनवरी 2026 को पूर्वाह्न प्रशासनिक भवन लॉन में आयोजित किया गया, जहाँ केक कटिंग समारोह संपन्न हुआ। नववर्ष की खुशियाँ साझा करते हुए सभी संविदा श्रमिकों को भी अल्पाहार प्रदान किया गया, जिससे समावेशिता एवं सहभागिता का संदेश सशक्त रूप से उभरा।
इस अवसर पर श्री नायक ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यूनिट कंट्रोल बोर्ड का निरीक्षण भी किया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात शिफ्ट इंजीनियरों एवं ऑपरेशन कर्मियों से संवाद करते हुए उन्हें नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं तथा सुरक्षित एवं सुचारु संचालन में उनके योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम सौहार्द, उल्लास, सुरक्षा जागरूकता एवं आपसी भाईचारे के वातावरण में अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारियों एवं श्रमिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
इस अवसर पर जोसफ बास्टियन, मुख्य महाप्रबंधक (ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस), सी. एच. किशोर कुमार, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एवं एडीएम), रश्मि रंजन मोहंती, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), अमित कुमार, सीआईएसएफ उप कमांडेंट सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, संविदा कर्मचारीगण तथा यूनियन एवं एसोसिएशन के मानद प्रतिनिधिगण एवं कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Post Views: 10










