सोमालिया में सैन्य भर्ती केंद्र पर आत्मघाती हमला, 13 की मौत से मचा कोहराम
मोगादिशु में हुए इस भीषण धमाके में 21 लोग घायल, हमलावर भी युवाओं की कतार में शामिल था; अल-शबाब पर शक
सोमालिया की राजधानी मोगादिशु एक बार फिर बम धमाके से दहल उठी। रविवार को एक आत्मघाती हमलावर ने सैन्य भर्ती केंद्र पर उस समय हमला कर दिया जब सैकड़ों युवा भर्ती पंजीकरण के लिए कतार में खड़े थे। इस धमाके में अब तक कम से कम 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 21 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट इतना भीषण था कि आसपास अफरा-तफरी मच गई और हर दिशा में लोग जान बचाकर भागने लगे। ऑटोरिक्शा चालक अब्दुलकादिर हसन मोहम्मद ने बताया, “एक जोरदार विस्फोट हुआ और तुरंत लोग सभी दिशाओं में भागने लगे। हर जगह शव पड़े हुए थे।”
हमले की जिम्मेदारी फिलहाल किसी ने नहीं ली है, लेकिन मोगादिशु इससे पहले भी अल-कायदा से जुड़े चरमपंथी संगठन अल-शबाब के हमलों का शिकार बन चुका है। यह समूह सोमालिया में अपनी सख्त शरिया कानून की व्याख्या को थोपने के लिए सैन्य और सरकारी ठिकानों को निशाना बनाता रहा है।
शिविर की सुरक्षा में तैनात सैनिक हुसैन ने बताया कि “हमलावर भी युवाओं के साथ कतार में खड़ा था। जैसे ही उसका नंबर आया, धमाका हो गया।” मारे गए लोगों में पांच आम राहगीर भी शामिल थे जो उस समय शिविर के पास से गुजर रहे थे।
हमले के बाद क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और घायल युवाओं को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।
Post Views: 14









